हिमाचल प्रदेश चुनाव: केजरीवाल मॉडल की कॉपी कर रही भाजपा
टीम इंस्टेंटखबर
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा 150 यूनिट बिजली, पानी और बस का किराया फ्री करने की घोषणा केजरीवाल मॉडल की कॉपी है.
सिसोदिया ने कहा कि भाजपा की 18 जगह सरकारें हैं और वो हर जगह फ्री का विरोध करते हैं, लेकिन हिमाचल प्रदेश में चुनाव आया तो केजरीवाल मॉडल की कॉपी कर रहे हैं. अभी तो केजरीवाल जी ने सिर्फ मंडी में एक रोड शो किया है और इतना खौफ, बाकी 18 राज्यों में क्यों नहीं करते ?
सिसोदिया ने कहा कि जनता जानती है कि भाजपा सस्ती बिजली देने के पक्ष में नहीं है. आप सोचिए कि केजरीवाल जी के एक रोड शो से इतना फायदा हो गया तो सरकार बनने से कितना फायदा होगा. ये घोषणा भाजपा का एक छलावा है. उन्होंने चुनाव के डर से आधी अधूरी योजना बोली है, इनका फ्री या सस्ते में करने का कोई इरादा नहीं है. सिसोदिया ने कहा कि, मैं हिमाचल की जनता से कहूंगा कि इनके झांसे में मत आना. आम आदमी पार्टी की ही सरकार बनेगी.
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा है कि ‘दिल्ली की नक़ल करके आज हिमाचल की भाजपा सरकार ने ये घोषणायें की हैं. भाजपा ये एलान सभी भाजपा शासित राज्यों में करे. नहीं तो लोग मानेंगे कि आप के ख़ौफ़ से चुनाव के पहले ये फ़र्ज़ी घोषणायें की हैं, चुनाव के बाद ये वापिस ले लेंगे.’