राहुल ने पीएम केयर फण्ड को बताया आपदा में अवसर
नई दिल्लीः कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को भी बीजेपी सरकार को आड़े आथ लिया है| इसबार राहुल के निशाने पर पीएम केयर्स फंड रहा है। उन्होंने उसे आपदा में ‘अवसर’ करार दे दिया। बीते दिन राहुल गांधी ने लॉकडाउन के दौरान मजदूरों की मौत से जुड़ा मामला उठाया था।
आपदा में अवसर’ #PMCares
राहुल ट्वीट करते हुए लिखा, ‘कोरोना काल में बीजेपी सरकार ने एक से एक खयाली पुलाव पकाए हैं। 21 दिन में कोरोना को हराएंगे, आरोग्य सेतु ऐप सुरक्षा करेगा, 20 लाख करोड़ का पैकेज, आत्मनिर्भर बनो, सीमा में कोई नहीं घुसा, स्थिति संभली हुई है, लेकिन एक सच भी था…
आपदा में अवसर’ #PMCares.’
कल मज़दूरों के मुद्दे पर किया था ट्वीट
बीते दिन ट्वीट करते हुए कहा था, ‘मोदी सरकार नहीं जानती कि लॉकडाउन में कितने प्रवासी मज़दूर मरे और कितनी नौकरियां गयीं। तुमने ना गिना तो क्या मौत ना हुई? हां मगर दुख है सरकार पे असर ना हुआ, उनका मरना देखा ज़माने ने, एक मोदी सरकार है जिसे ख़बर ना हुई।’