यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं क्लास का रिजल्ट जारी
नई दिल्ली: यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं क्लास के लाखों स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म हो गया है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) बोर्ड ने 10वीं और 12वीं क्लास के स्टूडेंट्स का रिजल्ट 2020 जारी कर दिया है. इस साल 12वीं क्लास की परीक्षा में 23,85,505 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. पिछले साल के मुकाबले इस साल का रिजल्ट बेहतर आया है. इस साल 12वीं क्लास में 74.63 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं, जबकि पिछले साल 70.06 स्टूडेंट्स को 12वीं बोर्ड की परीक्षा में सफलता मिली थी.
रिजल्ट 2020 बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर जारी किया गया है. स्टूडेंट्स अपने रोल नंबर की मदद से रिजल्ट चेक कर सकते हैं. बता दें कि यूपी बोर्ड ने कोरोनावायरस लॉकडाउन से पहले ही बोर्ड की परीक्षाएं पूरी कर ली थीं. 10वीं की परीक्षाएं 3 मार्च को पूरी हो गई थीं, जबकि 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं का समापन 6 मार्च को हो गया था. लेकिन कोरोनावायरस महामारी के चलते बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट 2020 (UP Board Result 2020) जारी होने में इस बार देरी हो गई है. इस साल यूपी बोर्ड का रिजल्ट 27 जून को जारी किया गया है.
यूपी बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in या upresults.nic.in पर लॉग इन करना होगा.