मेरठ में टूट नहीं रही कोरोना की चेन, 18 नए केस मिले
मेरठ: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुख्य शहर मेरठ में कोरोना संक्रमण की चेन और मज़बूत होती जा रही है| अनलॉक 1 के बाद लगातार covid 19 के केसों में इज़ाफ़ा होता जा रहा और लगभग एक हफ्ते से कोई ऐसा दिन नहीं गुज़रा जब किसी कोरोना पीड़ित ने दम नहीं तोड़ा हो| मेरठ में आज भी कोरोना का विस्फोट हुआ और 23 नए कोरोना केसों की पुष्टि हुई, वहीँ एक बुज़ुर्ग की मौत हुई|
600 के पार पहुंचा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में बताया गया कि मेरठ में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 600 के पार पहुँच चूका है| आज मिले 23 नए केसों समेत अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 605 हो चुकी है जिसमें 140 एक्टिव केस हैं जबकि 419 को इलाज के बाद घर भेज दिया गया है| शहर में आज 86 साल के बुज़ुर्ग की मौत हुई है, इस तरह मेरठ में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 46 हो चुकी है|
कोरोना ने युवाओं को घेरा
आज जितने नए कोरोना के केस मिले हैं उनमें अधिकतर युवा हैं जिनकी उम्र 40 वर्ष से कम है| बुलेटिन के अनुसार आज 400 सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए जबकि 168 की टेस्टिंग हुई जिनमें 23 की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी| मेरठ में अबतक 17453 सैम्पल्स की टेस्टिंग हो चुकी है|