नोवाक ने रचा इतिहास, फ्रेंच ओपन जीत हासिल 23वां ग्रैंड स्लैम ख़िताब
टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच ने फ्रेंच ओपन 2023 का फाइनल जीत लिया है। जोकोविच ने रविवार को पेरिस में खेले गए फाइनल में कैस्पर रूड को एकतरफा तरीके से हरा दिया। उन्होंने रुड को 7-6, 6-3, 7-5 से हराया। इसी के साथ जोकोविच ने इतिहास रच दिया.
जोकोविच ने रिकॉर्ड 23वीं ग्रैंड स्लैम जीत दर्ज की। इस मामले में उन्होंने राफेल नडाल का रिकॉर्ड तोड़ा. जिनके नाम 22 ग्रैंड स्लैम हो चुके हैं। जबकि रोजर फेडरर ने 20 ग्रैंड स्लैम हासिल किए हैं। इसी के साथ जोकोविच ने तीसरी बार फ्रेंच ओपन का खिताब अपने नाम किया. खास बात यह है कि यह उनका 34वां ग्रैंड स्लैम फाइनल था।
जोकोविच फ्रेंच ओपन से पहले कई बार चोटों से जूझते रहे, लेकिन एक प्रमुख खिलाड़ी के रूप में दौरे पर लौटे। राफेल नडाल ने उन्हें इस बड़ी उपलब्धि पर बधाई दी। नडाल ने मैच के बाद ट्वीट किया- ”इस शानदार उपलब्धि के लिए बहुत-बहुत बधाई। “23 एक ऐसी संख्या है जिसके बारे में कुछ साल पहले सोचना भी असंभव था और आपने कर दिखाया! अपने परिवार और टीम के साथ इसका आनंद लें!”