दो डिप्टी सीएम समेत 14 मंत्रियों के साथ नितीश की सातवीं बार ताजपोशी
पटना: बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार का शपथ ग्रहण समारोह सोमवार को राजभवन में आयोजित हुआ। जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष नीतीश कुमार ने सातवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, उन्होंने लगातार चौथी बार राज्य के सीएम पद की शपथ ली है। बिहार के राज्यपाल फागू चौहान नीतीश कुमार को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
तारकिशोर-रेणु देवी बने डिप्टी सीएम
वहीं, डिप्टी सीएम पद के लिए बीजेपी विधायक दल के नेता तार किशोर प्रसाद और उपनेता रेणु देवी ने शपथ ली।बिहार में हाल में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनाव में राजग को 125 सीटें मिलीं, जिनमें से नीतीश कुमार की जदयू को 43 सीटें मिलीं और भाजपा को जदयू से 31 सीटें अधिक (74 सीट) हासिल हुईं।
महागठबंधन में दरार
बिहार विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद से महागठबंधन में दरार पड़ती नजर आ रही है। आरजेडी और कांग्रेस दोनों के बीच आरोप-प्रतिरोप का सिलसिला जारी है। इसी बीच समाजवादी पार्टी ने भी इशारों-इशारों में कांग्रेस पर हमला बोल दिया है।
आज नीतीश कुमार के साथ शपथ लेने वाले मंत्रियों की अपडेटेड सूची इस प्रकार है।
जेडीयू
1-विजय चौधरी,
2-विजेंद्र यादव
3-अशोक चौधरी
4-मेवालाल चौधरी
5-शीला मंडल
बीजेपी
1-तारकिशोर प्रसाद
2-रेणुदेवी
3-अमरेंद्र प्रताप सिंह
4-मंगल पाण्डेय
5-रामसूरत राय
6-रामप्रीत पासवान
7-जीवेश मिश्र
हम
1- संतोष मांझी
वीआईपी
1-मुकेश सहनी
वहीं बीजेपी विधायक नंदकिशोर यादव को स्पीकर बनाए जाने की चर्चा है।