Zydus Cadila की निडल फ्री कोविड वैक्सीन तैयार, मंज़ूरी का इंतज़ार
नई दिल्ली: मशहूर फार्मास्युटिकल कंपनी Zydus Cadila ने अपनी ZyCoV-D वैक्सीन के लॉन्च के लिए गुरुवार को आपातकालीन उपयोग प्राधिकरण (EUA) से मंजूरी मांगी है. सूत्रों ने बताया कि कंपनी ने ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) को आवेदन दिया है, जिसमें 12 साल और उससे अधिक उम्र के बच्चों के लिए आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी मांगी गई है. कंपनी ने दावा किया है कि टीके ने तीसरे चरण का परीक्षण पूरा कर लिया है.
ZyCoV-D एक डीएनए कोविड वैक्सीन है, जो वायरस के उस हिस्से के आनुवंशिक कोड को वहन करता है जो शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली को ट्रिगर करता है. यह इस तरह के प्राधिकरण के लिए आवेदन करने वाला दूसरा स्वदेशी COVID-19 वैक्सीन होगा और साथ ही कोरोनावायरस के खिलाफ दुनिया का पहला डीएनए वैक्सीन होगा.
Zydus ने दावा किया है कि उसकी वैक्सीन सिम्प्टोमैटिक कोविड पर 66.6 फीसदी प्रभावी है और उससे आगे की बीमारी पर यह सौ फीसदी कारगर है. कंपनी की तरफ से यह भी कहा गया है कि यह वैक्सीन 12 से 18 साल के बच्चों के लिए सुरक्षित है. हालांकि, उसका ट्रायल डेटी अबी तक पीर रिव्यू नहीं हो सका है.
कंपनी की तरफ से कहा गया है कि ZyCoV-D वैक्सीन का ट्रायल देशभर के 28000 वॉलेंटियर्स पर किया गया है और सभी के नतीजे सुरक्षित और प्रभावी रहे हैं. कंपनी ने बताया कि इनमें से 1000 वॉलेंटियर्स 12 से 18 साल की उम्र के बीच के थे. कंपनी ती तरफ से कहा गया है कि तीन खुराक वाली यह वैक्सीन ‘निडल फ्री’ यानी बिना सूई वाली होगी.
इससे पहले, एक सरकारी सूत्र ने कहा था: “Zydus Cadila ने सरकार से कहा है कि वह अगले सात-आठ दिनों में ZyCoV-D वैक्सीन के लिए आपातकालीन उपयोग प्राधिकरण के लिए आवेदन कर सकती है.”