स्कॉटलैंड को हराकर सुपर 12 में पहुंचा ज़िम्बाबवे, रज़ा बने फिर सिकंदर
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर-12 स्टेज में भाग लेने वाली सभी टीमों का फैसला हो गया है. जिम्बाब्वे सुपर-12 में पहुंचने वाली आखिरी टीम रहीं. क्रेग इर्विन की अगुवाई वाली जिम्बाब्वे ने होबार्ट में हुए मैच में स्कॉटलैंड को पांच विकेट से हराकर यह उपलब्धि हासिल की. जिम्बाब्वे से पहले श्रीलंका, नीदरलैंड और आयरलैंड ने भी क्वालिफाइंग राउंड जीतकर सुपर-12 के लिए क्वालिफाई किया था.
जिम्बाब्वे ने क्वालिफाइंग राउंड-1 के ग्रुप बी में पहला स्थान हासिल किया. ज़िम्बाब्वे अब सुपर 12 में ग्रुप 2 में भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, नीदरलैंड और दक्षिण अफ्रीका के साथ मुकाबला करेगा। सुपर 12 में ज़िम्बाब्वे की टीम पहली बार पहुंची है. मैच में उनकी जीत के हीरो एकबार फिर सिकंदर रज़ा साबित हुए जिन्होंने 23 गेंदों पर 40 रनों की धुंआधार पारी खेली।
स्कॉटलैंड की टीम पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित ओवरों में 6 विकेट पर 130 रन ही बना सकी. टीम के लिए जॉर्ज मंसी ने उम्दा पारी खेली और 54 रनों की पारी खेली, वहीँ कैलम मैक्लाओड ने 25 और कप्तान रिची बेरिंग्टन ने 13 रनों की पारी खेली। ज़िम्बाब्वे के गेंदबाज़ों ने काफी कसी हुई गेंदबाज़ी की और स्कॉटलैंड के बल्लेबाज़ों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया. टेंडई चतारा और रिचर्ड एनगरावा ने कम रन देते हुए दो दो विकेट हासिल किये। सिकंदर रजा ने भी चार ओवरों में सिर्फ 20 रन ही दिए और एक विकेट भी हासिल किया।
वहीँ ज़िम्बाब्वे की टीम की शुरआत भी काफी खराब रही, उसके दो विकेट सात रनों पर गिर चुके थे, इसके बाद कप्तान क्रेग एर्विन के साथ शॉन विलियम्स ने विकटों के पतन का सिलसिला रोका और स्कोर को 42 रनों तक ले गए हालाँकि शॉन विलियम्स सिर्फ सात रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद क्रीज़ पर सिकंदर रज़ा आये और अपनी तूफानी बल्लेबाज़ी से मैच को स्कॉटलैंड से दूर ले गए, हालाँकि वो मैच को फिनिश नहीं कर सके लेकिन जीत के करीब ज़रूर पहुंचा दिया। सिकंदर रज़ा ने दो छक्कों और तीन चौकों की मदद से सिर्फ 23 गेंदों में 40 रन ठोंककर एकबार फिर इम्पैक्ट प्लेयर बने. वहीँ कप्तान क्रेग एर्विन 58 रनों की ज़िम्मेदारी भरी पारी खेलकर आउट हुए. ज़िम्बाब्वे ने 18.3 में पांच विकेट खोकर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया। अब कल से इस विश्व कप का मुख्य दौर यानि सुपर 12 राउंड शुरू होगा जहाँ पहला मुकाबला मेज़बान और पिछले चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया और रनर अप न्यूज़ीलैण्ड के बीच खेला जायेगा।