ज़ेलेंस्की ने माना, अबतक 1300 यूक्रेनी सैनिक मारे गए
टीम इंस्टेंटखबर
यूक्रेन पर रूस के हमले का आज 17वां दिन है। इस दौरान यूक्रेन के 1300 सैनिक मारे गए हैं। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की ने खुद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शनिवार को इस बात की जानकारी सार्वजनिक की है।
बता दें कि कीव की तरफ से पहली बार इस तरह की जानकारी दी गई है। इससे पहले 2 मार्च को रूस ने बताया था कि इस जंग में उसने लगभग 500 सैनिकों को खो दिया है, लेकिन तब से यह आंकड़ा अपडेट नहीं किया गया है।
यूक्रेन की तरफ से ये आंकड़ा ऐसे समय में सामने आया है जब राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात का प्रस्ताव रखा है। यूक्रेन की समाचार एजेंसी ‘द कीव इंडिंपेडेंट’ ने इस संबंध में जानकारी सार्वजनिक की है।
द कीव इंडिंपेंडेंट के मुताबिक राष्ट्रपति ने इस मुलाकात के लिए इजराइल के प्रधानमंत्री नेफ़्टाली बेनेट से मध्यस्था करने की भी अपील की है।
बता दें कि पिछले शनिवार को इज़राइल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट ने क्रेमलिन (मॉस्को) में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ यूक्रेन संकट पर चर्चा की थी। इसके लिए रूसी प्रवासियों की पर्याप्त आबादी वाले इसराइल ने रूस और यूक्रेन के बीच संघर्ष में मध्यस्थता करने की पेशकश भी की थी। कुछ अंतरराष्ट्रीय रिपोर्ट्स बताती हैं कि इस दौरान बेनेट ने ज़ेलेंस्की से भी संपर्क साधा था। ऐसे में विश्लेषकों का एक वर्ग यूक्रेनी राष्ट्रपति के हालिया प्रस्ताव को इजराइल की ही कवायद का नतीजा माना जा रहा है।