लखनऊ:
ज़कात एंड चैरिटेबल फाउंडेशन, लखनऊ जो एक सामाजिक संगठन है, और पिछले एक साल से लखनऊ और आसपास के क्षेत्रों में मुफ्त भोजन, चिकित्सा शिविर, राशन किट, स्वरोजगार, पुनर्वास जैसे विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रहा है।

ज़कात एंड चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा आज शेरवानी नगर में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न रोगों के डॉक्टर उपस्थित रहे तथा मरीजों का की जाँच कर उन्हें निःशुल्क दवाएँ प्रदान की गईं। चिकत्सा शिविर में मरीजों की विभिन्न प्रकार जांचें भी की गईं।

फाउंडेशन के सचिव जुबैर मलिक फलाही ने कहा कि मोबाइल क्लिनिक प्रोजेक्ट के तहत हमारी मेडिकल टीम रोजाना शहर के उन इलाकों में जाती है जहां बीमारियां ज्यादा होती हैं या ऐसे लोग रहते हैं जो अच्छे अस्पतालों में इलाज नहीं करा पाते हैं. ऐसे इलाकों में मेडिकल वैन द्वारा मरीजों को देखा जाता है और मुफ्त दवाएं दी जाती हैं। हर महीने-दो महीने में एक बड़ा मेडिकल कैंप भी लगाया जाता है. आज शेरवानी नगर में मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें डॉ. सलीम मलिक, डॉ. मीना पांडे, डॉ. शमीम अंसारी, डॉ. आमिना खान, डॉ. मुहम्मद सुहैल अहमद मौजूद रहे। जिन्होंने मेडिकल कैंप में आए मरीजों की जांच कर उन्हें दवाइयां दीं।