ज़हीर खान से आगे निकले अश्विन
नई दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के पहले दिन भारतीय गेंदबाजों ने शानदार खेल दिखाते हुए मेहमान टीम को महज 112 रनों पर ढेर कर दिया। । टीम इंडिया के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने चेन्नई टेस्ट की तरह यहां भी दिखाया गया कि उनकी फॉर्म बरकरार है। अश्विन ने तीन विकेट अपने नाम किए। इसी के साथ अश्विन ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। दरअसल, इंग्लिश बल्लेबाज ओली पोप को आउट करने के बाद, अश्विन भारत के एक पूर्व दिग्गज को पछाड़कर दुनिया के चौथे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
ओली पोप का विकेट अश्विन के अंतर्राष्ट्रीय करियर का अब तक का 598वां विकेट था। उन्होंने भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान को पछाड़ दिया है।
भारत के शीर्ष पांच गेंदबाजों में पूर्व स्पिनर और अनुभवी अनिल कुंबले, पूर्व गेंदबाज हरभजन सिंह, भारत के पूर्व कप्तान और अनुभवी कपिल देव, अश्विन खुद और तेज गेंदबाज जहीर खान शामिल हैं।
- अनिल कुंबले – 953 विकेट
- हरभजन सिंह – 707 विकेट
- कपिल देव – 687 विकेट
- रविचंद्रन अश्विन – 599 विकेट
- जहीर खान – 597 विकेट