ज़हीर अब्बास, जैक कालिस, लीसा स्थैलकर हॉल ऑफ फेम में शामिल
नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आइसीसी) ने 2020 के हॉल ऑफ फेम पुरस्कारों का ऐलान कर दिया है। आईसीसी ने इस बार के हॉल ऑफ फेम में दक्षिण अफ्रीका के हरफनमौला खिलाड़ी जैक्स कैलिस, पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी जहीर अब्बास और ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटर लीसा स्थैलकर को शामिल किया है। आइसीसी ने इस बात का ऐलान अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर करते हुए जानकारी दी कि ICC Hall of Fame 2020 के विजेता जैक कैलिस, जहीर अब्बास और लीसा हैं।
उल्लेखनीय है कि ऐलन विलकिंस, सुनील गावस्कर और मेल जोन्स ने ICC Hall of Fame 2020 के इंडक्टीज का ऐलान किया।
उल्लेखनीय है कि आईसीसी की ओर से इस हॉल ऑफ फेम अवॉर्ड की शुरुआत को अभी ज्यादा समय नहीं हुआ है, लेकिन अब तक 90 से ज्यादा खिलाड़ियों को सम्मान दिया जा चुका है। सचिन तेंदुलकर को पिछले साल इससे सम्मानित किया गया था। सिर्फ पुरुष ही नहीं, बल्कि महिला क्रिकेटरों को भी इस सम्मान से नवाजा जाता रहा है।
जैक कैलिस दुनिया के पहले ऐसे क्रिकेटर हैं, जिन्होंने वनडे और टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार से ज्यादा रन और 200 से ज्यादा विकेट चटकाए हैं। कैलिस ने 14 दिसंबर 1995 को इंग्लैंड के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। इसी दौरे पर जनवरी 1996 में उन्होंने वनडे डेब्यू किया था। 1995 से 2014 तक उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट खेला है। जैक कैलिस ने देश के लिए 166 टेस्ट मैच खेले थे। इन मैचों की 280 पारियों में उन्होंने 13289 रन बनाए थे, जिसमें 45 शतक और 58 अर्धशतक शामिल हैं। टेस्ट क्रिकेट में बतौर मीडियम पेस गेंदबाज उन्होंने 292 विकेट भी चटकाए हैं। 23 बार टेस्ट मैचों में उनको प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला है, जो अपने आप में रिकॉर्ड है।
जहीर अब्बास की बात करें तो उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 100 शतक जड़े हैं, जबकि लगातार 5 इंटरनेशनल मैचों में शतक जड़ने वाले वे दुनिया के इकलौते खिलाड़ी हैं। वहीं, लीसा 4 बार की वर्ल्ड कप(दो टी20 और दो वनडे) विजेता हैं, जबकि वे दुनिया की पहली महिला क्रिकेटर थीं, जिन्होंने वनडे क्रिकेट में 1000 रन और 100 विकेट चटकाए थे।