युसूफ पठान के इस रिकॉर्ड को नहीं तोड़ सके देश के दिग्गज बल्लेबाज़
अहमदाबाद: भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज युसूफ पठान आज अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। पठान की पहचान एक ऐसे खिलाड़ी के रूप में होती है, जो अपने दम पर मैच का पूरा रुख मोड़ देते हैं। 2011 विश्वकप जीतने वाली टीम हिस्सा रहे युसूफ का एक ऐसा रिकॉर्ड है, जिसे आज तक न सचिन तेंदुलकर, न विराट कोहली और न ही रोहित शर्मा तोड़ पाए हैं।
दरअसल, पठान ने क्लास ए श्रेणी में सबसे तेज शतक मारने का रिकॉर्ड बनाया है। 2009-10 में बड़ौदा की तरफ से खेलते हुए केवल 40 बॉल पर अपना शतक पूरा किया था। जिसे आज तक कोई तोड़ नहीं सका है। इसी के साथ 2010 में इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए उन्होंने केवल 37 बॉल पर सैकड़ा लगाया था। जिसे आज तक कोई तोड़ नहीं पाया है। विराट और रोहित ने आईपीएल में शतक जरूर लगाया है, लेकिन पठान का रिकॉर्ड नहीं तोड़ सके हैं।
युसूफ पठान ने 2007 में हुए विश्वकप में फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए फाइनल मैच से अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में प्रदार्पण किया था। इस पारी में उन्होंने 15 रन बनाए थे। युसूफ ने 79 अंतराष्ट्रीय मैच खेला है। जिसमें 57 एकदिवसीय और 22 टी-ट्वेंटी है। पठान ने दो शतक की मदद से एकदिवसीय क्रिकेट में 810 रन बनाए हैं, वहीं टी-ट्वेंटी में उनके नाम 236 रन है। इसी के साथ उन्होंने वनडे में 33 और टी20 में 13 विकेट लिए हैं। 2012 से वह भारतीय टीम का नहीं थे।