राजनीति में स्वच्छ छवि और सेवा भाव वाले नौजवानों की जरूरत: जयेन्द्र सिंह
विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी जनसंघ पार्टी, सभी सीटों पर उतारेगी उम्मीदवार
लखनऊ ब्यूरो
हिन्दूवादी नेता रहे डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और बलराज मधोक के विचारों के रास्ते पर चल रही जन संघ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयेन्द्र सिंह ने यहां आगामी विधानसभा चुनाव के एजेण्डे और पार्टी के मूल विचारों पर प्रकाश डालते हुये कहा कि देश की राजनीति में स्वच्छ छवि और सेवा की भावना रखने वाले युवाओं की जरूरत है, और इसी उद्देश्य को लेकर पार्टी आगे बढ़ रही है।
यूपी प्रेस क्लब में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में उन्होंने आवाहन किया कि जो प्रदेश में एक पारदर्शी एवं जिम्मेदार राजनैतिक व्यवस्था स्थापित करना चाहते है, उन्हें राजनीति में भागीदारी करने के लिये आगे आना चाहिए, और जनसंघ पार्टी से जुड़ना चाहिए। आगामी विधानसभा चुनाव में उतरने की तैयारी कर रही जनसंघ पार्टी अध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि पार्टी की सदैव से उसकी भावना राष्ट्रवाद और राष्ट्रहित की है, और इसी भावना के साथ चुनावी समर में मैदान में होगी।
श्री सिंह ने बताया कि जन संघ पार्टी ने चुनावी वादे करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति, लंबित मामलों पर दो वर्ष में कार्यवाही पूरी कर दोषियों को सजा दिलवाना, प्राथमिक शिक्षा और स्वास्थ्य पर सरकार का नियंत्रण, योग्य युवाओं को अगले 5 वर्ष में 5 लाख से अधिक सरकारी नौकरियां, शहरी और ग्रामीण आबादी का सिटी सेण्टर के रूप में विकास, जिला स्तर पर गौशाला और छुट्टे पशुओं के लिए आश्रय गृह, चुने हुए प्रतिनिधियों के स्थानीय क्षेत्र विकास योजना धनराशि का स्वतंत्र एजेंसी द्वारा तकनीकी विशेषज्ञों के प्रबंधन में कार्यान्वयन, बिजली पानी और सीवेज विभागों का नवीनीकरण और शुल्कों में भारी कमी, कुटीर, लघु एवं मध्यम उद्योगों को बढ़ावा पार्टी के मुख्य उद्देश्य होंगे।
किसी पार्टी से चुनावी गठबंधन की बात न करते हुए श्री सिंह ने कहा कि पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश की सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने की तैयारी कर रही है। उन्होंने योगी सरकार की तारीफ कि यह प्रदेश का सौभाग्य रहा मगर यह भी कहा कि धर्म व्यक्तिगत विषय है मगर सरकार द्वारा विकास करना एक अलग बात है जिसमें प्रदेश सरकार नाकाम नज़र आ रही है. इसके साथ की उन्होंने योगी सरकार की कई नाकामियों को भी गिनाया।
इस मौके पर पार्टी प्रदेश प्रभारी अनिल नायक, उपाध्यक्ष उमेश कुमार, महासचिव महेश चंद शर्मा, सचिव तेज बहादुर, चुनाव प्रभारी नरेश राणा व अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।