युवा वर्ग परिवर्तन की उड़ान भरना चाहता है : लक्ष्य
आजमगढ़: लक्ष्य कमांडर डॉ मनोकामना जी ने “लक्ष्य गांव गांव की ओर” अभियान के तहत ग्राम खुरसु पोस्ट – नरसिंहपुर, जिला- आजमगढ़ का दौरा किया और बहुजन समाज के युवाओं से सामाजिक परिवर्तन के आंदोलन को लेकर विस्तार से चर्चा की और लक्ष्य संगठन के नववर्ष के कैलेंडर वितरित किया।
बहुजन समाज का युवा अपने महापुरुषों के आंदोलन को ईमानदारी के साथ आगे बढ़ाने के लिए तत्पर दिखाई दे रहा है, वो महसूस करने लगा है कि मनुवादियों के साथ साथ समाज के ढोंगी नेताओं ने भी समाज का दोहन किया है और सामाजिकता के नाम पर वे निल बटा सन्नाटा है जो कि बहुत दुखद है। इसी कारण समाज की स्थित में बहुत बड़ा बदलाव नहीं आ पाया है।
आज का युवा आंदोलित है वो अपने अधिकारों को छीनने की फिराक में है ऐसा लगता है कि महापुरुषों के संघर्ष को वो गंभीरता से ले रहा है अर्थात् युवा परिवर्तन की उड़ान भरना चाहता है। यह बात लक्ष्य कमांडर ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा l
उन्होंने जोर देते हुए कहा कि जिस आंदोलन में युवाओं की भागेदारी होती है उस आंदोलन को अपने लक्ष्य पर पहुंचने में समय नहीं लगता है।
इस चर्चा में लक्ष्य कमांडर डॉ मनोकामना, मास्टर अतीत कुमार, मानिकचंद , त्रिभुवन राम , सी के आज़ाद (डॉक्टर) अमरचंद, दिलीप, प्रवीण, यशवंत एवं संजय मुन्ना ने हिस्सा लिया l