लखनवी अंदाज़ में शहर की आबोहवा को साफ़ रखने का युवाओं ने लिया प्रण
टीम इंस्टेंटखबर
100 प्रतिशत उत्तर प्रदेश अभियान के अंतर्गत क्लाइमेट एजेंडा द्वारा रूमी दरवाज़ा, हुसैनाबाद से घंटा घर तक एक हेरिटेज वॉक का आयोजन किया गया. यह हेरिटेज वॉक ग्रे बॉल के समीप हो रही जन जागरूकता गतिविधि के क्रम में किया गया है. इस हेरिटेज वॉक के आयोजन का मुख्य उद्देश्य शहर की आबोहवा को सुरक्षित रखने के दायित्व के प्रण के साथ शुरू हुआ.
इस हेरिटेज वॉक को हरी झंडी देते हुए डिस्ट्रिक्ट फोरम के सदस्य मो० वसीम ने कहा कि “दिन प्रतिदिन बढ़ते वायु प्रदूषण की समस्या लखनऊ की मुस्कराहट को छिनती जा रही है. आज लखनऊ में हर उम्र के लोगों में श्वास से सम्बंधित बीमारियां बढती जा रही है. पूरे साल शासन प्रशासन द्वारा भी ठोस एक्शन नहीं लिया जाता है. लखनऊ की ऐतिहासिक संस्कृति को समेटने वाले पुराने लखनऊ के अधिकतर क्षेत्रों में बदहाल सड़क एवं कचरा जलाये जाने के कारण प्रदूषण का स्तर बढ़ता ही जा रहा है. इसके लिए प्रशासन को शीघ्र कार्यवाही करने की ज़रूरत है.”
“आगे हेरिटेज वॉक को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि इस हेरिटेज वॉक के माध्यम से ग्रे बॉल के समीप रहने वाले सभी समुदायों, छोटे कारोबारियों एवं राहगीरों को जागरूक किया गया. ताकि वे आगे बढ़ कर स्वच्छ वायु के अधिकार की ज़िम्मेदारी उठायें एवं साफ़ एवं स्वच्छ भविष्य की कल्पना में सहभागी बनें.”
आज के इस हेरिटेज वॉक का संचालन करते हुए अशंक ने बताया कि “वायु प्रदूषण केवल वर्तमान समय की समस्या नहीं है यदि हम अभी से सचेत नहीं हुए तो हमारी आने वाली पीढ़ी पानी के बंद बोतल की तरह स्वच्छ हवा कैन पर जीवित रहने को मजबूर होगी और यह ग्रे बॉल हमें अपने भविष्य की ओर सचेत करता है. इसलिए लखनऊ की स्वच्छ हवा सुनिश्चित करने के लिए शहर के युवाओं की प्रमुख भूमिका रहेगी.”
इस हेरिटेज वॉक में पर्चा वितरण करते हुए दिव्या, शांतनु, अभिलाषा, पवन, आकाश, लुबना, चंचल, ज्योति, वसुंधरा आदि समेत सौ से अधिक युवाओं की भागीदारी हुई.