बहुजन समाज के युवाओं को बदलाव के लिए संघर्ष को ही अपना मुख्य हथियार बनाना होगा : लक्ष्य
सीतापुर – सिधौली
सीतापुर के लक्ष्य युथ कमांडरों ने ” जुड़ेगा युवा, बढ़ेगा युवा, आंदोलन को लक्ष्य तक पहुंचायेगा युवा” अभियान के तहत लक्ष्य युथ कमांडरों के लिए एक विशेष प्रशिक्षण का आयोजन किया जिसमें बैंगलोर से आये लक्ष्य के चीफ कमांडर डॉ खजान सिंह व लक्ष्य कमांडर अंजू सिंह मुख्य वक्ता के रूप में शामिल हुए, इस अवसर पर उन्होंने महापुरुषों के संघर्ष को विशेषतौर से बहुजन नायक मान्यवर कांशीराम साहब के संघर्ष पर विस्तार से प्रकाश डाला तथा सामाजिक परिवर्तन में सामाजिक संगठन की महत्वता पर भी प्रकाश डाला |
युवा ऊर्जा से ओतप्रोत होता है अगर वह अपनी ऊर्जा को सही दिशा में लगा दे तो उसके परिणाम शानदार होते है इसी प्रकार अगर बहुजन समाज के युवा अपनी ऊर्जा को समाज हित में अर्थात् सामाजिक परिवर्तन में लगा दे तो हजारों वर्षों से हो रही बहुजन समाज की दुर्दशा का अंत हो जायेगा और बहुजन समाज के लोगों को बोधिसत्व बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर द्वारा दी गई वास्तविक स्वतंत्रता, समानता तथा बंधुत्व वाला जीवन मिल जायेगा | बहुजन समाज अपने युवाओं के बलबूते ही आमचुल परिवर्तन देख सकता है अर्थात् युवाओं की जवानी जिधर चलती है, उधर ही जमाना चलता है। इसलिए बहुजन समाज के युवाओं को बदलाव के लिए संघर्ष को ही अपना मुख्य हथियार बनाना होगा । यह बात लक्ष्य के चीफ कमांडर डॉ खजान सिंह व लक्ष्य कमांडर अंजू सिंह ने लक्ष्य के युथ कमांडरों को सम्बोधित करते हुए कही |
उन्होंने लक्ष्य के युथ कमांडरों को स्वार्थी नेताओं से बचने की सलाह भी दी | उन्होंने कहा कि ये स्वार्थी व ढोंगी नेता समाज के युवाओं को गुमराह करके अपना उल्लू सीधा करते रहते है, बहुजन समाज की दुर्दशा के लिए ये स्वार्थी नेता ही जिम्मेदार है जो अपने स्वार्थ में कभी इस दल में तो कभी उस दल में दिखाई देते है। ऐसे नेताओं को महापुरुषों के आंदोलन से कुछ लेना देना नहीं होता है | उन्होंने जोर देते हुए कहा कि बहुजन समाज के युवाओं को महापुरुषों के आंदोलन की कमान अपने हाथों में लेनी होगी |
लक्ष्य के युथ कमांडरों ने सामाजिक परिवर्तन के इस आंदोलन को गांव गांव तक पहुंचाने व शोषण के खिलाफ आवाज बुलंद करने का संकल्प लिया | लक्ष्य युथ कमांडर कालीचरण भारतीय व शैलेन्द्र आर्या ने सभी कमांडरों का विशेषतौर से बैंगलोर से आये लक्ष्य चीफ कमांडर डॉ खजान सिंह व लक्ष्य कमांडर अंजू सिंह का आभार प्रकट किया |