लखनऊ:
उ0प्र0 युवा कांग्रेस पूर्वी की कार्यकारिणी (उपाध्यक्ष, महामंत्री, सचिव एवं संयुक्त सचिव, जिला एवं शहर अध्यक्ष) की अति आवश्यक बैठक आज यहां प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के मीडिया सभागार में प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्री कनिष्क पाण्डेय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय युवा कांग्रेस के महासचिव एवं प्रभारी उ0प्र0 पूर्वी श्री विनीत कम्बोज एवं भारतीय युवा कांग्रेस के सचिव एवं प्रभारी उ0प्र0 पूर्वी श्री एजाज अहमद मौजूद रहे। बैठक का संचालन प्रदेश युवा कांग्रेस के संगठन सचिव श्री वर्चस्व पाण्डेय ने किया।

बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश युवा कांग्रेस पूर्वी के अध्यक्ष कनिष्क पाण्डेय ने कहा कि युवा कांग्रेस अपने पुराने तौर तरीकों कोे पुनः अपनाकर चुनावी रण में उतरने जा रही है जिसमें हमारा फोकस बूथ स्तर तक युवाओं को जोड़कर प्रदेश के सभी बूथों को मजबूत करने का है। उन्होने कहाकि बूथ स्तर पर जब युवाओं की एक मजबूत टीम रहती है तो मतदान प्रतिशत में बढ़ोत्तरी होती है जिसका फायदा पार्टी को मिलता है। उन्होने कहा कि इसलिए युवा कांग्रेस ‘यूथ जोड़ो-बूथ जोड़ो’ अभियान चलाने जा रही है जिसकी शुरूआत आज से की जा रही है, इस अभियान के जरिए युवाओं को जोड़ने का काम किया जायेगा।

बैठक को सम्बोधित करते हुए भारतीय युवा कांग्रेस के महासचिव एवं प्रभारी उ0प्र0 पूर्वी विनीत कम्बोज ने कहा कि युवा कांग्रेस का यूथ जोड़ो-बूथ जोड़ो कार्यक्रम राष्ट्रीय स्तर पर लान्च किया जा चुका है और अब इसे सभी प्रदेशों में लान्च करके युवाओं को जोड़ने का काम किया जायेगा।

इस अवसर पर भारतीय युवा कांग्रेस के सचिव एवं प्रभारी उ0प्र0 पूर्वी एजाज अहमद ने कहा कि यूथ जोड़ो-बूथ जोड़ो कार्यक्रम पार्टी के लिए मील का पत्थर साबित होगा। उन्होने कहा कि इसके जरिए पूरे देश में युवा एकजुट होंगे और पार्टी को लोकसभा चुनाव में मजूबती प्रदान करेंगे।