योगी की विधायकों को नसीहत, जनता से कुछ भी छिपा नहीं रहता
टीम इंस्टेंटखबर
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार 2.0 का पहला बजट सत्र होने जा रहा है। इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में विधायकों को संबोधित किया। इसमें उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश देश की सबसे बड़ी विधान सभा है। इसलिए अब समय के साथ हमको भी तकनीक के साथ आगे बढ़ना चाहिए।
यूपी विधानसभा में सीएम योगी ने ट्रेनिंग कार्यक्रम के दूसरे दिन नए विधायकों को संबोधित किया। सीएम योगी ने कहा ये देश की सबसे बड़ी विधानसभा है, तकनीक के साथ आगे बढ़ना है, नई डिवाइस स्मार्टफोन की तरह सरल है, विकास के लिए तकनीक बहुत अहम है, हमारी जवाबदेही जनता के प्रति है, थोड़ा अभ्यास करेंगे तो सीख जाएंगे।
सीएम योगी ने कहा यूपी की विधानसभा हाईटेक हुई, सभी विधायक स्मार्टफोन प्रयोग करते हैं, जनता के साथ संवाद बहुत जरूरी है, जनता से कुछ भी छिपा नहीं रहता है, सकारात्मक सोच के साथ विकास करना है, पॉजिटिव सोच से अच्छे परिणाम मिलेंगे, ठेके-पट्टों, ट्रांसफर-पोस्टिंग से दूर रहना है, मेरिट के आधार पर काम करना होगा। सीएम ने कहा हर साल हम आदर्श विधायक चुनेंगे, आदर्श विधायकों को सम्मानित किया जाएगा, शुक्रवार, शनिवार और रविवार फील्ड में रहें, जनता से मिलें,उनकी समस्याएं सुने,निस्तारण करें, ताकत का दुरुपयोग नहीं करना है, गलत काम को तुरंत रोकना होगा, 6 जून को राष्ट्रपति का संबोधन होगा।