साहिबज़ादों के बलिदान को योगी ने किया याद
टीम इंस्टेंटखबर
साहिबजादा दिवस के अवसर पर लखनऊ में आज मुख्यमंत्री आवास में गुरबानी कीर्तन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी बोले, साहिबजादों की स्मृति को नमन। गुरुओं ने हमें सत्य का मार्ग दिखाया।
सीएम योगी ने कहा, युवा पीढ़ी को इतिहास जानना चाहिए। देश-धर्म के लिए साहिबजादों ने बलिदान दिया। भक्ति और शक्ति का संगम है सिख समाज। सिख गुरुओं ने विदेशी ताकतों से टक्कर ली। उन्होने कहा, जब बाबर के हमले भारत में हो रहे थे, आताताइयों ने पूरे धर्म को इस्लाम में बदलने और भारत को गुलाम बनाने की उनकी मंशा को सिख गुरुओं ने पूरा नहीं होने दिया।
इतिहास याद दिलाते हुए मुख्यमंत्री योगी बोले, कौन नहीं जानता कि जब औरंगजेब के सिपहसालार ने गुरु गोविंद सिंह जी के साहेबजादों को लालच देने का प्रयास किया था। लेकिन साहेबजादों ने दीवार में चुनना पसंद किया और धर्म व देश की रक्षा के लिए बलिदान होना स्वीकार किया।
हमारे देश का इतिहास है कि एक तरफ औरंगजेब बाबा काशी विश्वनाथ का मंदिर तोड़ता है तो दूसरी तरफ राजा रणजीत सिंह ने विश्वनाथ मंदिर को स्वर्ण मंडित किया। हमें सोचना है कि हमें औरंगजेब का सम्मान करना है या राजा रणजीत सिंह जी का।