तीन शिफ्टों में ड्यूटी, 100 प्रतिशत अटेंडेंस, अनलॉक-1 के लिए योगी सरकार ने जारी की गाइडलाइंस
लखनऊ: देश भर में जारी कोरोना महामारी के बीच केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने लॉकडाउन 5 के लिए नई गाइडलाइन जारी कर दी है। अब उत्तर प्रदेश के योगी आदित्यनाथ की सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की है।
योगी सरकार के नई गाइडलाइंस के मुताबिक, राज्य के सभी अनलॉक 1 के पहले चरण में मंदिर, रेस्टोरेंट और शापिंग मॉल्स खोले जाएंगे। हालांकि इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग समेत अन्य सभी ऐहतियात का पूरा ध्यान रखा जाएगा।
वहीं सिनेमा हॉल, जिम, स्विमिंग पूल जैसी गतिविधियों को अभी नहीं खोला गया है और इनको कब खोला जाएगा इस संबंध में भी कोई जानकारी नहीं दी गई है। गौरतलब है कि नई गाइडलाइंस 1 जून से लागू कर दी जाएंगी। इससे पहले सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि जल्द ही नई गाइडलाइंस जारी की जाएंगी और लोगों को इसमें काफी सुविधाएं देने की कोशिश रहेगी।
उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने कहा कि रोडवेज बसों को प्रदेश के अंदर चलने की अनुमति दी गई है, लेकिन बसों में हर यात्री के लिए फेस मास्क जरूरी होगा, यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग भी होगी। बसों को सैनिटाइज भी करना होगा।
इसके अलावा, अवनीश अवस्थी ने कहा कि सरकार की तरफ से निर्देश दिया गया है कि सब्जी मंडी जो थोक की मंडी हैं वो सुबह खुल जाएं, रिटेल का काम सुबह 6 से 9 बजे तक कर लें, लेकिन फल सब्जी मंडी सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक 12 घंटे के लिए खोली जाएंगी।
राज्य के सभी सरकारी कार्यालयों के लिए अब आदेश यह हैं कि अब 100 प्रतिशत अटेंडेंस होंगी, लेकिन तीन पालियों में कार्यालय खुलेंगे, पहली पाली सुबह 9 से 5 बजे की होगी, दूसरी पाली 10 से 6 बजे की होगी, तीसरी पाली 11 से 7 बजे की होगी।