योगी सरकार ने राज्य कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाया
टीम इंस्टेंटख़बर
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ा दिया है। सरकार के इस फैसले से 16 लाख सरकारी कर्मचारियों और 12 लाख पेंशनर्स को फायदा होगा। अभी कर्मचारियों को 17 फीसद की दर से डीए मिल रहा है।
मुख्यमंत्री आदित्यनाथ की ओर से यह निर्देश दिये जाने के बाद राज्य सरकार के 28 लाख कर्मचारियों व पेंशनरों के लिए 28 फीसद की बढ़ी दर से महंगाई भत्ता जल्द मिल सकता है। विभाग के मुताबिक 28 फीसदी की दर से डीए का पेमेट अगस्त तक मिल सकता है।
राज्य सरकार ने केंद्र सरकार की तरह पहली जनवरी 2020 से 30 जून 2021 तक राज्य कर्मचारियों और शिक्षकों को बढ़ी दर से महंगाई भत्ता (DA) और पेंशनरों को महंगाई राहत (DR) के पेमेंट पर बीते साल 24 अप्रैल को रोक लगा दी थी।
मोदी सरकार ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते को 1 जुलाई से बढ़ाकर 28 फीसदी कर दिया है। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 1 जुलाई से केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते (DA) और महंगाई राहत (DR) में 11 प्रतिशत की बढ़ोतरी को मंजूरी दी थी, जिससे केंद्र सरकार के 48 लाख से अधिक कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनभोगियों को फायदा हुआ था।