योगी सरकार ने जनता को दिक्कत, किल्लत, जिल्लत के सिवा कुछ नहीं दिया
टीम इंस्टेंटखबर
प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर पूरी तरह चुनावी मोड में आ चुके समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव आज समाजवादी विजय रथयात्रा के साथ कांग्रेस के गढ़ रायबरेली में थे जहाँ उन्होंने प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला. अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार ने जनता को दिक्कत, किल्लत और जिल्लत के अलावा कुछ भी नहीं दिया.
अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि बीजेपी का हर वादा सिर्फ एक जुमला था. उन्होंने कहा कि बीजेपी सिर्फ बड़े-बड़े विज्ञापनों में ही विश्वास रखती है. लेकिन असल में यूपी की जनता के पास रोजगार तक नहीं है.
उन्होंने ऑक्सीजन की कमी से जान न जाने वाले बयान पर बीजेपी को जमकर घेरा, अखिलेश ने कहा कि बीजेपी सरकार सबसे बड़ा झूठ बोल रही है कि कोरोना की दूसरी लहरमें ऑक्सीजन की कमी से एक भी जान नहीं गई. उन्होंने कहा कि सिर्फ एक परिवार का सदस्य ही लोगों के दुख को समझ सकता है. उन्होंने पीएम मोदी और सीएम योगी परतंज कसते हुए कहा कि जिनका परिवरा ही नहीं वह लोगों का दुख क्या समझेंगे.
अखिलेश यादव ने यूपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी ने यूपी को नंबर-1 बनाने का दावा किया था लेकिन वह सिर्फ किसान आत्महत्या, अपराध, पुलिस हिरासत में होने वाली मौतों, जिंदा गायों को दफनाने के मामले में ही उच्च स्थान पर हैं.
उन्होंने जनता से पूछा कि क्या इस बात की कल्पना भी की जा सकती है कि कोई जिंदा गाय को दफना सकता है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी सरकार ने ईज ऑफ डूइंग बिजनेस की जगह ईज ऑफ क्राइम को बढ़ावा दिया है.
अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा कि उद्घाटन में नारियल टूटने की बजाय सड़क ही टूट जाएगी. अब बीजेपी सरकार टमाटर से उद्घाटन करेगी.
इसके साथ ही माफियाओं की प्रॉपर्टी पर बुलडोजर चलाए जाने पर भी अखिलेश ने तंज कसते हुए कहा कि वह बुलडोजर को लखीमपुर खीरी कब लेकर जाएंगे.