योगी आदित्यनाथ ने ओवैसी को बताया सपा का एजेंट
टीम इंस्टेंटखबर
कानपुर में बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी को निशाने पर लिया। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ये सब जानते हैं कि ओवैसी समाजवादी पार्टी का एजेंट बनकर भावनाओं का भड़काने का काम कर रहे हैं।
गौरतलब है कि ओवैसी इन दिनों विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के प्रचार- प्रसार में लगे हुए हैं। पिछले दिनों उन्होने अपने एक बयान में कहा था कि,”हम मोदी और BJP को बताना चाहेंगे कि आपने जिस तरह किसानों के लिए तीन कृषि कानूनों को वापस लिया, हम आपसे मांग करते हैं कि CAA कानून को भी वापस लिया जाए। CAA कानून संविधान के खिलाफ है, मज़हब की बुनियाद पर कानून नहीं बनाया जा सकता। अगर वे कानून लागू करेंगे तो हम सड़कों पर उतरेंगे और यहां एक और शाहीन बाग बनेगा।”
गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और बीएसपी ओवैसी को बीजेपी का एजेंट बताती रही हैं ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में अब माफियाओं की सरकार नहीं है। उन्हें मालूम होना चाहिए कि आज उत्तर प्रदेश में माफियाओं की छाती पर बुलडोजर चलाने वाली सरकार है। साथ ही मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि चाचा जान और अब्बाजान से कहूंगा कि प्रदेश की भावनाओ को भड़काओगे तो सरकार सख्ती से निपटेगी।