SAI सेंटर लखनऊ में मनाया गया योग दिवस
लखनऊ
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भारतीय खेल प्राधिकरण के नेताजी सुभाष क्षेत्रीय केन्द्र में योग अभ्यास के कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में केंद्र के लगभग 500 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया जिसमें एनसीओई योजना में प्रशिक्षणरत खिलाड़ी, एथलेटिक्स के एसेसमेंट कैंप के खिलाड़ी, कम एण्ड प्ले के खिलाड़ियों सहित केंद्र में कार्यरत अधिकारी, स्टाफ, प्रशिक्षक एवं कम एंड प्ले स्कीम के खिलाड़ियों के अभिभावक भी सम्मिलत हुए ।
इस अवसर पर सुजीत कुमार, ओलंपियन मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया, श्री जे एस0 भाटिया, द्रोणाचार्य अवार्डी, एवं राज कुमार पाल, इंटरनेशनल हाॅकी खिलाड़ी विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किय गये । केन्द्र के वरि0 कार्यकारी निदेशक संजय सारस्वत द्वारा योग के बारे में अपने संबोधन में योग से जनसाधारण को होने वाले लाभ के बारे में अवगत कराया गया एंव योग को अपने जीवन में नियमित करने के लिये प्रेरित किया गया । मुख्य अतिथि सुजीत कुमार ने भी योग के गुणों से अवगत कराया गया ।
इस अवसर पर फिटनेस को ध्यान में रखते हुए वाक्थाॅन एवं साईकलोथाॅन में का भी आयोजन किया गया जिसमें इस अभ्यास कार्यक्रम में केंद्र में लगभग 500 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया जिसमें केंद्र में एनसीओई योजना में प्रशिक्षणरत खिलाड़ी, एथलेटिक्स के एसेसमेंट कैम्प के खिलाड़ी, कम एण्ड प्ले के खिलाड़ियों सहित केंद्र में कार्यरत अधिकारी, स्टाफ, प्रशिक्षक एवं कम एंड प्ले स्कीम के खिलाड़ियों के अभिभावकों ने भी प्रतिभाग किया।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस भारतीय खेल प्राधिकरण के अन्य प्रशिक्षण केंद्रों में भी उत्साहपूर्ण मनाया गया और योग प्रोटोकाॅल के अंतर्गत योगाभ्यास किया गया ।