यति नरसिंहानंद पूरी दुनिया में हिंदुस्तान को बदनाम कर रहे हैं, गिरफ़्तारी हो: मौलाना कल्बे जवाद नक़वी
लखनऊ
मजलिस-ए-उलेमा-ए-हिंद के महासचिव मौलाना सैय्यद कल्बे जवाद नक़वी ने पैग़म्बर हज़रत मुहम्मद मुस्तफ़ा (स.अ.व) की शान में गुस्ताख़ी करने पर डासना मंदिर के महंत, बदनामने ज़माना यति नरसिंहानंद सरस्वती की निंदा करते हुए कहा कि यति नरसिंहानंद जैसे शरारती तत्व देश में फसाद करवाना चाहते हैं, इसलिए ऐसे लोगों पर तुरंत कार्रवाई की जाये। मौलाना ने कहा हाल ही में यूनाइटेड स्टेट्स कमीशन ऑन इंटरनेशनल रिलिजियस फ्रीडम (USCIRF) ने एक रिपोर्ट जारी की है जिसमें कहा गया है कि भारत में मुसलमानों की जान-माल सुरक्षित नहीं है, इस रिपोर्ट का आधार यति नरसिंहानंद जैसे लोगों के बयानात है जिन पर समय रहते कार्रवाई नहीं होती। ऐसे लोग पूरी दुनिया में हिंदुस्तान की बदनामी का कारण बनते हैं और उनके बयानों के आधार पर अमेरिका जैसे देशों से हिंदुस्तान के खिलाफ ऐसी रिपोर्टे प्रकाशित होती हैं जिससे हिंदुस्तान की छवि खराब होती है, इसलिए ऐसे शरारती तत्वों को गिरफ्तार करके जेल भेजा जाना चाहिए।
मौलाना ने अपने बयान में कहा कि हम पैग़म्बर-ए-इस्लाम (स.अ.व) की शान में किसी भी तरह की गुस्ताख़ी बर्दाश्त नहीं कर सकते, इसलिए हम सरकार से मांग करते हैं कि यति नरसिंहानंद के खिलाफ तत्काल कानूनी कार्रवाई की जाए।