WTC फाइनल: ओवल की हरी पिच पर किसे मिलेगा फायदा
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल आज यानी 7 जून से खेला जाएगा। मैच शुरू होने में अभी कुछ घंटे बाकी हैं। अगर बारिश ने इस महा मुकाबले में दखल नहीं दिया तो दर्शकों को रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है. आपको बता दें कि ये टेस्ट मैच लंदन के द ओवल में खेला जाना है, यहां पेसर्स को काफी मदद मिलती है. ऐसे में भारतीय बल्लेबाजों को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना होगा.
दिनेश कार्तिक ने अपने ऑफिशियल अकाउंट से एक ट्वीट के साथ कल और आज पिच की लेटेस्ट फोटो भी शेयर की है. कार्तिक इस टेस्ट में बतौर कमेंटेटर इंग्लैंड में मौजूद हैं। कार्तिक ने द ओवल की पिच का नजारा पेश किया है. दिनेश कार्तिक ने दो दिन पहले भी पिच का नजारा दिखाया था. पिच पर घास देखकर लग रहा था कि यह मैच दो दिन में खत्म हो जाएगा.
वहीं, अब टेस्ट मैच से पहले दिनेश कार्तिक ने ओवल की पिच की ताजा तस्वीर शेयर की है। पिच की ताजा तस्वीर में पहले के मुकाबले घास कम है, लेकिन फिर भी घास ज्यादा है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि फाइनल में तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए कॉमेंट्री करने पहुंचे दिनेश कार्तिक ने लेटेस्ट तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा कि पिच पर घास पहले के मुकाबले थोड़ी कम कर दी गई है. आपको क्या लगता है कि टॉस जीतने वाली टीम पहले क्या करना चाहेगी?