WTC का फाइनल आज से, बारिश और तूफ़ान की आशंका
नई दिल्लीः वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पहले संस्करण का फाइनल मुकाबला आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच साउथैप्टन में शुरू होने जा रहा हैऔर पहले दिन बारिश और तूफ़ान की आशंकाएं व्यक्त की गई है। यूके मौसम विभाग के अनुसार सुबह 10:00 बजे (स्थानीय समय अनुसार) बारिश होने की संभावना 80% रहेगी, 12:00 बजे 90% बारिश होने के चांस रहेंगे जबकि 2:00 बजे भी 90% ही चांस रहेंगे। शाम को 5:00 बजे भी 80% बारिश होने के चांस मौजूद होंगे।
एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक पहले दिन का तापमान 16 डिग्री सेंटीग्रेड रहेगा जो कि क्रिकेट खेलने के लिए तो बहुत अच्छा है लेकिन मौसम विभाग के द्वारा थंडर स्टॉर्म की यलो मॉर्निंग जारी की गई है जो खेल पर अपना प्रभाव छोड़ सकती है। अगर हम दूसरे दिन की बात करें तो तापमान 19 डिग्री रहने के आसार हैं। इस दिन साउथेंप्टन के मैदान पर अच्छा क्रिकेट होने के आसार रहेंगे। शनिवार के दिन बारिश और आंधी तूफान चलने की संभावनाएं काफी कम है जैसे जैसे दिन गुजरता रहेगा थोड़ी बहुत बारिश हो सकती है लेकिन शुक्रवार की अपेक्षा यह कम ही रहेगी।
तीसरे दिन की बात करें तो तापमान 19 डिग्री ही रहेगा लेकिन इस दिन मौसम की भविष्यवाणी क्रिकेट फैंस के लिए बहुत उत्सुकता की बात नहीं है क्योंकि मैच का अधिकतर दिन बारिश के द्वारा धुलने की संभावना है। इस दौरान हवाएं 22 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलने की भविष्यवाणी की गई है।
चौथे दिन 18 डिग्री सेल्सियस तापमान रहने की संभावनाएं व्यक्त की गई है और सबसे बेहतरीन क्रिकेट परिस्थितियां भी इस दिन मौजूद रहे रहने की संभावनाएं हैं। इस दिन ना तो किसी तरह की कोई बारिश है और ना ही किसी तरह की कोई आंधी या तूफान अपेक्षित है। हालांकि बादल आसमान में छाए रहेंगे और हवाएं तेज चलेंगी जिनकी गति 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से होगी। वहीँ पांचवें दिन बारिश फिर से अपना किरदार निभा सकती है। इस दिन खेल में बीच-बीच में बारिश होती रहेगी। हवाएं फिर से तेज रहेंगी जिनकी गति 32 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की अपेक्षा है जबकि तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहेगा। आईसीसी ने पहले ही बारिश की संभावना के चलते एक रिजर्व दिन तय किया है अब देखना होगा कि यह मैच 6 दिन तक खिंचता है या फिर इसकी नतीजे आते हैं या नहीं।
दोनों टीमें इस प्रकार है-
भारत (प्लेइंग इलेवन)- रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (c), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (wk), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह
न्यूजीलैंड- केन विलियमसन (कप्तान), टॉम ब्लंडेल, ट्रेंट बोल्ट, डेवोन कॉनवे, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, टॉम लाथम, हेनरी निकोल्स, एजाज पटेल, टिम साउथी, रॉस टेलर, नील वैगनर, बीजे वाटलिंग, विल यंग