दिल्ली:
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलियाई टीम पर एक सनसनीखेज आरोप लगा है। पाकिस्तानी क्रिकेटर ने कंगारू टीम पर यह आरोप लगाया है। यह आरोप बॉल टेम्परिंग को लेकर है। पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी बासित अली ने दावा किया है कि ऑस्ट्रेलिया ने विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा को आउट करने के लिए बॉल टेम्परिंग की थी। हालांकि, इस पर किसी का ध्यान नहीं गया।

बासित अली ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘सबसे पहले मैं ताली बजाना चाहता हूं कि यह सब हुआ, फिर भी कमेंट्री बॉक्स में बैठे या मैदान पर खड़े अंपायर को यह नहीं दिखाया गया. इसमें साफ दिखाया गया है कि ऑस्ट्रेलिया ने किस तरह गेंद से छेड़छाड़ की है। लेकिन कोई उसकी बात नहीं कर रहा है। न ही कोई बल्लेबाज हैरान हुआ। यह क्या हो रहा है?”

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने यह भी बताया कि भारतीय पारी के 16वें और 18वें ओवर में इस बात के स्पष्ट सबूत मिले हैं कि ऑस्ट्रेलिया ने गेंद से छेड़छाड़ की है. उन्होंने इसके लिए पुजारा और विराट कोहली के विकेटों का साफ जिक्र किया। बासित ने कहा कि अंपायर के निर्देश पर 18वें ओवर के दौरान गेंद बदली गई, क्योंकि उसका आकार बिगड़ गया था. लेकिन जब गेंदों का डिब्बा फिर से मैदान पर आया तो एक नई गेंद ली गई.

अली ने 16वें, 17वें और 18वें ओवर का उदाहरण दिया। उन्होंने उस गेंद का भी जिक्र किया जिस पर विराट कोहली आउट हुए। पाकिस्तानी दिग्गज ने कहा, आप उस गेंद की चमक देखिए। मिशेल स्टार्क के हाथ में जो गेंद थी उसका चमकदार हिस्सा बाहर की तरफ था. लेकिन फिर भी गेंद कहीं और जा रही थी. इसी तरह जब जडेजा ने शॉट खेला तो उन्होंने गेंद को ऑन साइड की तरफ मारा लेकिन गेंद ओवर प्वाइंट के ऊपर से चली गई. सवाल यह है कि क्या अंपायर अंधा था? यह बात ऊपर वाले ही जानते हैं कि यह बात वहां बैठे किसी की नजर क्यों नहीं पड़ी।