जंतर मंतर पर पहलवानों और पुलिस में झड़प, फोगाट के भाई का सिर फूटा
दिल्ली:
जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों और दिल्ली पुलिस के बीच देर रात झड़प हो गयी जिसमें विनेश फोगाट, गीता फोगाट के छोटे भाई दुष्यंत फोगाट का सिर फूट गया. गीता फोगाट ने ट्वीट करके आरोप लगाया है कि उनके छोटे भाई का सिर फोड़ दिया गया है. भारत की दिग्गज पहलवान गीता फोगाट ने पुलिस के इस कदम को बहुत ही शर्मनाक बताया.
दरअसल जंतर-मंतर पर भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर साक्षी मलिक, बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट सहित कई स्टार पहलवान पिछले काफी दिनों से धरने पर बैठे हैं. देर रात बेड को लेकर पुलिस से उनकी झड़प हो गई. मामला फोल्डिंग बेड को लेकर शुरू हुआ था. बारिश के कारण पहलवान जहां पर धरना दे रहे थे, वहां पर पानी भर गया. ऐसे में फोल्डिंग बेड लाया गया. पहलवान बेड लेने जा रहे थे तो पुलिस में उन्हें रोक दिया, जिस पर साक्षी, बजरंग सहित कई स्टार पुलिस से बहस करने लगे. इस दौरान धक्का-मुक्की भी हुई. दरअसल पहलवानों को बेड ले जाने की परमिशन नहीं थी.
पहलवानों का आरोप है कि दिल्ली पुलिस ने उन पर जोर आजमाया. वहीं बजरंग पूनिया ने पुलिस वालों पर बदतमीजी करने का भी आरोप लगाया. विनेश फोगाट ने आरोप लगाया कि नशे की हालत में एक पुलिसकर्मी ने उनके साथ गाली-गलौज की. विरोध करने पर उनके भाई को मारा और सिर फोड़ दिया.