Tokyo Olympics: पहलवान रवि कुमार फाइनल में, पृष्ठों भी खोला पदक का खाता
टोक्यो ओलम्पिक में भारतीय दल की ओर से अबतक महिलाओं ने तीन पदक जीते थे, लेकिन भारतीय पहलवान रवि कुमार ने बुधवार यहां कुश्ती स्पर्धा के पुरूषों की फ्रीस्टाइल 57 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में कजाखस्तान के सानायेव नूरीस्लाम को हराकर टोक्यो ओलंपिक के फाइनल में पहुंच पुरुषों की ओर से भी पदक का खता खोलने में कामयाब हो गए हैं. उनकी निगाहे अब स्वर्ण पदक की ओर हैं वरना सिल्वर तो पक्का ही है.
वहीँ बॉक्सर लवलीना ने ब्रॉन्ज मेडल देश के लिए जीता, हालाँकि सेमीफाइनल में उन्हें सीढ़ी हार का सामना करना पड़ा, लवलीना ने सेमीफाइनल में मिली हार पर नाखुशी जाहिर की है. लवलीना का कहना है कि वह उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई.
आज महिला हॉकी टीम का भी मैच है. टीम फाइनल में जगह बनाने के इरादे से उतरेगी. महिला हॉकी टीम पहले ही इतिहास रच चुकी है और अब उसका लक्ष्य टोक्यो ओलंपिक खेलों के सेमीफाइनल में अर्जेंटीना को हराकर अपनी उपलब्धियों को शिखर पर पहुंचाना होगा.