पहलवान बेटियों को अबतक नहीं मिला इन्साफ, जांच समिति को और मिला समय
पहलवान साक्षी मलिक ने भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आंदोलन पर कहा कि हम समिति के नतीजों का इंतजार कर रहे हैं क्योंकि हम काफी हिम्मत के बाद लड़ रहे हैं। कमेटी को 10 दिन और दे दिए गए हैं। हम लड़ रहे हैं क्योंकि हम नहीं चाहते कि यह किसी अन्य युवा महिला पहलवानों के साथ दोहराया जाए।
वहीं पहलवान विनेश फोगाट ने कहा कि हमें निश्चित रूप से इस लड़ाई के लिए देर हो गई है और हमें खेद भी है क्योंकि यह ताकतवर लोगों के साथ थी लेकिन अब हम मजबूती से खड़े हैं। यह हमारे लिए कठिन समय है, हम खेलने में सक्षम नहीं हैं। हमें समिति पर भरोसा है और न्याय की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
बता दें कि भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण पर देश के पहलवानों द्वारा लगाए गए शारीरिक शोषण के गंभीर आरोपों का मामला फिर से तूल पकड़ने लगा है। पहलवानों के जंतर मंतर पर धरना देने के बाद खेल मंत्रालय की तरफ से एक कमेटी बनाई गई थी लेकिन अब इस पर भी विवाद हो गया है। हाल ही में विनेश ने कमेटी किसी सदस्य का नाम लिए बिना एक ट्वीट किया था। जिसमें यौन शोषण संबंधी शिकायत के तथ्यों को मीडिया में लीक करने का आरोप लगाया गया था।
खेल मंत्री को टैग करके लिखे गए पत्र में विनेश ने लिखा था, “मामले की जांच कर रही दोनों कमेटियों में शामिल एक सदस्य यौन उत्पीड़न की शिकायत के तथ्य लीक कर रहा है। ऐसा उन्हें मीडिया रिपोर्ट्स पढ़कर पता चला है। इस सब ने समिति की कार्रवाई के प्रति गहरा अविश्वास पैदा किया है। इसीलिए उस सदस्य पर कड़ी कार्रवाई करते हुए तुरंत समिति से हटाया जाना चाहिए।” माना जा रहा है कि विनेश का इशारा पहलवान योगेश्वर दत्त की तरफ था। हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया था।