WPL ऑक्शन: इन पांच खिलाडियों पर बरसा पैसा
मुंबई में सोमवार को हुई महिला प्रीमियर लीग के ऑक्शन में भारतीय ओपनर स्मृति मंधाना अभी तक सबसे ज्यादा पैसा पाने वाली खिलाड़ियों के मामले में नंबर रहीं, तो विदेशी खिलाड़ियों में ऑस्ट्रे्लिया की एशलेग गार्डनर 3.20 करोड़ की सबसे ज्यादा रकम मिली. मंधाना को आरसीबी ने 3 करोड़ 40 लाख में खरीदकर अपने टीम में शामिल किया तो वहीं हरमनप्रीत कौर को 1.80 करोड़ में खरीदकर मुंबई ने अपनी टीम में शामिल किया है.
इसके अलावा शेफाली वर्मा को दिल्ली ने 2 करोड़ में खरीदकर अपने टीम में शामिल किया है. जेमिमा रोड्रिग्स को 2.20 करोड़ दिल्ली से मिले हैं. कुल मिलाकर पहली वीमेन प्रीमियर लीग के लिए हुई नीलामी में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा रहा. पूरे ऑक्शन में आकर्षण इन्हीं के इर्द-गिर्द रहा और दस भारतीय खिलाड़ी करोड़पति बन गयीं. वहीं, कुछ बड़े नाम भी रहे, जो बिन बिके रहे गए. इसमें श्रीलंका की कप्तान चमारी अट्टापट्टू, डैनी वॉट, मेघना सिंह, सुजी बेट्स, लौरा वोलवार्ट सहित और भी कई ऐसे नाम रहे, जिन्हें कोई खरीददार नहीं मिला. आइये जानते हैं पांच सबसे मंहगी बिकने वाली खिलाडियों के बारे में
- स्मृति मंधाना : भारत की स्टार बैटर और नेशनल क्रश के नाम से मशहूर स्मृति मंधाना WPL की सबसे महंगी खिलाड़ी रही, जिन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 3.4 करोड़ की राशि देकर अपने साथ जोड़ा है. बता दें भारत के पूर्व कप्तान और ग्लोबल स्टार विराट कोहली भी आईपीएल के पहले एडिशन से ही आरसीबी का हिस्सा हैं. अब स्मृति मंधाना भी हमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से खेलती हुई नज़र आएंगी.
- एश्ले गार्डनर: ऑस्ट्रेलिया की एश्ले गार्डनर WPL ऑक्शन की दूसरी सबसे महंगी खिलाड़ी रहीं. जिन्हें गुजरात जायंट्स ने 3.2 करोड़ में टीम का हिस्सा बनाया है.
- नेट सीवर: इंग्लैड की स्टार खिलाड़ी नेट सीवर को 3.2 करोड़ में मुंबई ने अपनी टीम में शामिल किया है और वे इस ऑक्शन की तीसरी सबसे महंगी खिलाड़ी रही.
- दीप्ति शर्मा : भारत की दिग्गज ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा WPL ऑक्शन की चौथी सबसे महंगी खिलाड़ी रहीं. जिन्हें यूपी वॉरियर्स ने 2.6 करोड़ में टीम के साथ जोड़ा है.
- जेमिमाह रोड्रिग्स: वहीं ऐतिहासिक WPL ऑक्शन में जेमिमाह रोड्रिग्स को दिल्ली कैपिटल ने 2.2 करोड़ में टीम में शामिल किया है और वे WPL ऑक्शन की पांचवी सबसे महंगी खिलाड़ी रहीं.