महाराष्ट्र में और बिगड़े हालात, कोरोना 23,179 नए मामले
मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस कहर बढ़ता ही जा रहा है। पिछले 24 घंटे में राज्य के अंदर 23,179 मामले सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमितों (की संख्या 23,70,507 हो गई है। वहीं 84 लोगों की मौत हुई है। इस बात की जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग ने दी।
मरने वालो की संख्या 53,080 हुई
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि, “राज्य में कोरोना से मरने वालो की संख्या 53,080 हो गई हैं। वहीं आज 9,138 लोग ठीक हुए हैं, जिसके बाद स्वस्थ होने वालों की संख्या 21,63,391 हो गई है। हालांकि अभी भी 1,52,760 एक्टिव मामलों हैं।”
60 प्रतिशत सक्रिय मामले महाराष्ट्र से
इसके पहले केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने आयोजित प्रेस वार्ता में कहा, “महाराष्ट्र में हालात बेहद चिंता जनक बानी हुई है, कुल सक्रिय मामलों में 60 प्रतिशत मामले राज्य में हैं। नई मृत्यु का 45 प्रतिशत केंद्रित है।” उन्होंने कहा, “1 मार्च को महाराष्ट्र का पॉजिटिव रेट लगभग 11 प्रतिशत हुआ करता था जो अब बढ़कर 16 % से ज़्यादा हो गया है। ये चिंता की बात है जिस तेजी से यहां मामले बढ़ रहे उतने टेस्ट नहीं हो रहे हैं तो यहां टेस्टिंग बढ़ाने की आवश्यकता है।”