दिल्ली में और ख़राब हुए हालात, 14 नए कंटेनमेंट जोन बनाने पड़े
नई दिल्ली: कोरोना वायरस का संक्रमण देश की राजधानी दिल्ली में लगातार बढ़ता जा रहा है और अब तक 12 हजार से ज्यादा लोग इस महामारी से संक्रमित हो चुके हैं। लॉकडाउन में छूट के बाद हालात ज्यादा खराब होते जा रहे हैं और दिल्ली में 14 कंटेनमेंट जोन बढ़ गए हैं, जिसके बाद दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की कुल संख्या बढ़कर 92 हो गई है।
कोविड-19 के मामले बढ़ने के बाद दक्षिणी-पश्चिमी दिल्ली में 6 नए कंटेनमेंट जोन जोड़े गए हैं, जिनमें से तीन तीन विकासपुरी में, दो पालम में और एक कांगनहेड़ी गांव में स्थित हैं। दक्षिणी-पश्चिमी जिले के छह क्षेत्रों के अलावा उत्तर पश्चिम जिले में ईई-ब्लॉक जहांगीरपुरी, ई 2 ब्लॉक जहांगीरपुरी, आजादपुर का लाल बाग, डी -1 ब्लॉक जहांगीरपुरी, जेजे कैंप बादली, सी-ब्लॉक मंगोलपुरी, नाहरपुर गांव और दक्षिण-पूर्व जिले में सनलाइट कॉलोनी -1 है।
नए कंटेनमेंट जोन
- A-28, दीप एनक्लेव, पार्ट-2, विकासपुरी
- RZ-535/11, गली नम्बर-46, साध नगर, पालम कॉलोनी
- हाउस नम्बर- 667, गली नम्बर-3, गांव कंगनहेरी
- फ्लैट नम्बर-102, DG3 ब्लॉक, विकासपुरी
- J-106, पूरन नगर, मेन रोड, मेट्रो पिलर नम्बर 33 के पास, पालम कॉलोनी
- F-204, विकासपुरी
- हाउस नम्बर- 23 से 156, 15 से 191 और 230 से 233, सनलाइट कॉलोनी- 1
- EE-ब्लॉक जहांगीरपुरी
- हाउस नम्बर-690, लालबाग, आजादपुर
- E-2 ब्लॉक, जहांगीरपुरी
- D-1 जहांगीरपुरी
- N-116, जेजे कैम्प, बादली
- हाउस नम्बर- 92 से 212, नाहरपुर गांव
- X-ब्लॉक, मंगोलपुरी