हलीमा एडेन को मॉडलिंग के क्षेत्र में दुनिया की पहली हिजाब पहनने वाली सुपरमॉडल के तौर पर जाना जाता है। अमेरिका की रहने वाली मॉडल हलीमा एडेन के दुनिया भर में करोड़ों फैंस व फॉलोवर हैं। हलीमा एडेन इस समय 23 साल की है। अब हलीमा ने अपने धार्मिक आस्था के कारण मॉडलिंग क्षेत्र को छोड़ने का फैसला किया है। हलीमा का मानना है कि जिस मॉडलिंग की वजह से दुनिया भर में उसने नाम कमाया वह मॉडलिंग का पेशा अब उनके धार्मिक आस्था में रूकावट डाल रहा है।

अपनी धार्मिक आस्था की वजह से ही हलीमा ने रनवे शोज छोड़ने की घोषणा की है। अमेरिका की रहने वाली हलीमा ने इस बारे में मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं इस पेशे में रहने के लिए खुद को दोषी मानती हूं…मैंने हमेशा अवसरों पर ध्यान दिया…इसके बदले मैंने इस बात को कभी नहीं सोचा कि मैं क्या खो रही हूं।

इसके साथ ही हलीमा एडेन ने कहा कि कई बार मैंने इस पेशे में अवसरों को हाथ से नहीं जाने देने के लिए नमाज छोड़ी और बिना हिजाब के मॉडलिंग पर भी सहमति जताई। इस तरह अपने पूर्व के फैसले पर पश्चाताप करते हुए इस सुपरमॉडल ने मॉडलिंग से खुद को अलग करने का ऐलान कर दिया है।