दिल्ली:
आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 क्वालीफायर में जिम्बाब्वे ने बड़ा धमाका कर दिया। मेजबान टीम ने अपना वर्चस्व कायम करते हुए वेस्टइंडीज पर शानदार जीत दर्ज की। 35 रन से हराकर अंक तालिका में पहले स्थान पर कब्जा कर लिया। वेस्टइंडीज की टीम अंक तालिका में तीसरे पायदान पर पहुंच गई है। नीदरलैंड ने दूसरे स्थान पर कब्जा कर लिया। दूसरे मैच में नीदरलैंड ने नेपाल को 7 विकेट से हराया। ग्रुप ए से नेपाल और अमेरिका की टीम बाहर हो गई है।

जिम्बाब्वे की इस जीत में एक बार फिर सिकंदर रजा चमके. रजा ने पहले बल्ले से दम दिखाया और फिर गेंदबाजी में भी चमक बिखेरी. रजा ने 58 गेंदों पर 68 रनों की पारी खेली जिसमें छह चौके और दो चौके मारे. वहीं गेंदबाजी में उन्होंने दो विकेट अपने नाम किए. रजा ने आठ ओवरों में 36 रन खर्च किए.

वेस्टइंडीज को जीत के लिए 269 रनों की जरूरत थी. उसके पास काइल मेयर्स, निकोलस पूरन, रॉवमैन पावेल, जेसन होल्डर जैसे तूफानी बल्लेबाज थे लेकिन कोई भी टीम को जीत नहीं दिला सका. मेयर्स ने जरूर अर्धशतक जमाया और 72 गेंदों पर 56 रनों की पारी खेली. उन्होंने ब्रेंडन किंग के साथ मिलकर टीम को अच्छी शुरुआत देने की कोशिश की लेकिन 43 के कुल स्कोर पर किंग आउट हो गए. तीन रन बाद जॉनसन चार्ल्स पवेलियन लौट लिए. काइल मेयर्स की अर्धशतकीय पारी का अंत वेलिंग्टन मासाकाड्जा ने किया.

यहां से वेस्टइंडीज की टीम लगातार विकेट खोती रही.नेपाल के खिलाफ पिछले मैच में शतक जमाने वाले कप्तान शे होप 30 रन बनाकर आउट हो गए और निकोलस पूरन भी 34 रनों से ज्यादा नहीं बना सके. तूफानी बल्लेबाज पावेल एक रन ही बना सके.रोस्टन चेज ने टीम को जीत दिलाने की कोशिश की लेकिन दूसरे छोर पर उनको साथ नहीं मिला. वह 53 गेंदों पर 44 रन ही बना सके.चेज नौवें विकेट के रूप में आउट हुए.टेंडाई चटारा ने अल्जारी जोसेफ को पवेलियन भेज वेस्टइंडीज की पारी का अंत कर दिया और उसे न भूलने वाली हार सौंपी.