वर्ल्ड कप: पाकिस्तानी फैंस ’92 की समानताएं ढूंढने लगे
भारत में क्रिकेट विश्व कप 2023 शुरू की शुरुआत 5 अक्टूबर से हो रही, सभी टीमें भारत पहुँच चुकी है और वार्म अप मैच खेल रही हैं. पाकिस्तानी टीम भी सात साल भारत में क्रिकेट खेलने गयी हुई है. जब विश्व कप आता पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस कहीं न कहीं 1992 से मौजूदा टीम के आंकड़े भिड़ाने की कोशिश करने लगते हैं, तरह तरह की तुलनाएं करने लगते हैं और संयोगों को भिड़ाने की कोशिश में लग जाते हैं। यही इस बार भी हो रहा है.
इस संबंध में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर को मौजूदा पाकिस्तानी टीम और 92 विश्व कप चैंपियन टीम के बीच अद्भुत समानताएं बताते हुए देखा जा सकता है। आइये जानते हैं कि क्या समानताएं ढूंढी गयी हैं
1- 1992 क्रिकेट वर्ल्ड कप से पहले भारत ने एशिया कप जीता था और इस बार भी ऐसा ही हुआ है.
2- 92 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान का एक तेज गेंदबाज घायल हो गया था और इस बार भी नसीम शाह घायल है.
3- 92 विश्व कप में पाकिस्तान टीम के कप्तान के नाम में 9 अक्षर थे, यानी इमरान खान और बाबर आजम के नाम में 9 अक्षर हैं।
4- 92 वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी टीम के कप्तान भी अविवाहित थे और पाकिस्तान टीम के मौजूदा कप्तान बाबर आजम भी अविवाहित हैं.
5- 92 विश्व कप से पहले भी पाकिस्तानी टीम आईसीसी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर थी और अभी भी वो आईसीसी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर है।