मंत्रणा और मशविरा जैसे शब्दों का भाजपा से कोई वास्ता नहीं: अखिलेश
टीम इंस्टेंटखबर
समाजवादी प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अग्निपथ स्कीम को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर बड़ा हमला किया है. अखिलेश ने कहा है कि भाजपा के शब्दकोष में मंत्रणा और मशविरा जैसे शब्द ही नहीं हैं और इसलिए सरकार बार मनमाने फैसले सरकार पर थोपती है.
सपा प्रमुख ने आज अपने ट्वीट में कहा कि राय, सलाह, मंत्रणा, सम्मति, मशविरा, परामर्श , विचार-विमर्श और संयुक्त निर्णय. ये लोकतांत्रिक शब्द भाजपाई शब्दकोश में नहीं हैं. तभी बार-बार देश पर मनमानी भरे फ़ैसले थोपे जा रहे हैं, जिससे देश की ऊर्जा व जनशक्ति सरकार की जनविरोधी नीतियों व योजनाओं के विरोध में ही बर्बाद हो रही है.
अखिलेश यादव ने कल भी आंदोलित युवाओं की एक वीडियो को शेयर करते हुए लिखा था कि भाजपा सोचती है कि लोग फ़ौज में नौकरी करने जाते हैं, दरअसल युवा देश-प्रेम के जज़्बे से सेना में जाते हैं, लेकिन ये वो क्या जानें जिन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन तक में हिस्सा ही न लिया हो। भाजपा सरकार देश को ‘जय जवान जय किसान’ से ‘रुष्ट जवान रुष्ट किसान’ के बुरे हालातों में ले आई है।