सेमीफाइनल में खेलेंगे वुड और मलान, बटलर ने दिए संकेत
स्पोर्ट्स डेस्क
भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल मैच एडिलेड में कल यानि 10 नवंबर को खेला जाएगा. भारत के खिलाफ मैच से पहले इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि हम भारत को हराने की हर संभव कोशिश करेंगे.
बटलर ने कहा कि हमारी टीम भारत के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए विनिंग स्कोर के बारे में सोच रही है. इंग्लिश कप्तान ने कहा कि, हमें यदि पहले बल्लेबाजी मिलती है तो हम ऐसा स्कोर खड़ा करना चाहेंगे जिसे भारतीय टीम हासिल न कर सकें और हम किसी भी टोटल को हासिल करने की कोशिश करेंगे. जोस बटलर को उम्मीद है कि सेमीफाइनल में हम भारत को हराने में सफल रहेंगे.
कप्तान जोस बटलर ने डेविड मलान और मार्क वुड के चोटिल होने पर अपनी राय दी और उम्मीद कि है कि दोनों सेमीफाइनल से पहले दोनों फिट हो जाएंगे. बटलर ने कहा कि दोनों भारत के खिलाफ मैच खेल पाएंगे या नहीं, इसका फैसला कर ही हो पाएगा.
स्पिनर चहल को लेकर बटलर ने कहा कि वह एक बेहतरीन गेंदबाज हैं और वह हमेशा विकेट की तलाश में रहता है, अगर उसे (भारत के लिए) खेलने के लिए मौका मिलता है तो वह उस के लिए काफी अच्छा होगा.
बटलर से जब पूछा गया कि लोगों ने भारत और पाकिस्तान के बीच ड्रीम फाइनल की उम्मीद की है, इसपर आप क्या सोचते हैं. तब बटलर ने कहा, ‘बेशक मैं भारत बनाम पाकिस्तान फाइनल मैच नहीं देखना चाहता. हम भारत-पाकिस्तान के फैन की पार्टी को खराब करने की पूरी कोशिश करेंगे.