लखनऊ:
भारतीय समन्वय संगठन (लक्ष्य) की लखनऊ टीम ने लक्ष्य कमांडर मीना वर्मा व लक्ष्य यूथ कमांडर ई. अखिलेश गौतम के नेतृत्व में मासूम इंद्र मेघवाल की हत्या के विरोध में एक आक्रोश प्रदर्शन का आयोजन लखनऊ के काकोरी क्षेत्र के फुलवारी काजीगढ़ी में किया गया जिसमें बहुजन समाज की महिलाओं व युवाओं ने बढ़चढकर हिस्सा लिया l

देश भर में बहुजन समाज पर हो रहे अत्याचारों पर लक्ष्य के कमांडरों ने दुख प्रकट करते हुए कहा कि जब तक शासन प्रशासन में बैठे लोग अपनी जातिवादी मानसिकता से बाहर नहीं निकलते है तब तक बहुजन समाज पर ऐसे ही शोषण अत्याचार होते रहेंगे l

उन्होंने कहा कि अगर देश के हुक्मरान अपनी मानसिकता बदल लें तो इन जातीय अत्याचारों पर तुरंत लगाम लग जायेगी लेकिन इसकी उम्मीद करना अपने आप को धोखा देना है और इस बात का इतिहास भी गवाह है l

लक्ष्य कमांडरों ने बहुजन समाज के नेताओं को भी कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि आप लोगों का स्वाभिमान मर गया है, आप लोग अपने स्वार्थ में इतने मशगूल हो गए हो कि आप लोगों को अपने अन्नदाताओं को कोई खयाल नहीं है l उन्होंने चेतावनी भरे शब्दों में कहा कि अगर समाज के ये वोटर यानि कि आपके अन्नदाता जग गए तो आप लोगों की मौज मस्ती बंद हो जाएगी इसलिए अपना मुंह खोलना शुरू कर दो l

प्रदर्शन में दबंगों की दबंगई के खिलाफ लक्ष्य कमांडरों का आक्रोश साफ झलक रहा था l प्रदर्शन में लक्ष्य की महिला कमांडरों द्वारा किए जा रहे नेतृत्व को देख कर लग रहा था कि महिलाओं का नेतृत्व भविष्य के आंदोलन को नया आयाम देगा l