लखनऊ में ब्लैक फंगस से महिला ने दम तोड़ा
राजधानी में म्यूकोरमायकोसिस के एक दर्जन से ज़्यादा केस
लखनऊ: कोरोना की दूसरी लहर के दौरान ब्लैक फंगस यानी म्यूकोरमायकोसिस से लखनऊ में एक महिला की मौत हो गयी. बताया गया है कि यह महिला कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुकती थी लेकिन बाद में उनमें ब्लैक फंगस के लक्षण दिखे और उसकी मौत हो गई.
कोरोना पर दर्ज कर चुकी थी जीत
जानकारी के मुताबिक लखनऊ के लोहिया संस्थान के होल्डिंग एरिया में एक महिला को लाया गया था. उन्हें आंखों में स्वेलिंग और कालेपन की शिकायत थी. डॉक्टरों को म्यूकोरमायकोसिस का शक हुआ और उन्होंने उस महिला का सीटी स्कैन करवाया. सीटी में इस बात की पुष्टि हो गई कि यह महिला ब्लैक फंगस का शिकार है . डॉक्टरों ने बताया कि उनका इलाज किया जा रहा था लेकिन उन्हें बचाया ना जा सका. महिला को शुगर की भी समस्या थी. इस केस को लखनऊ में कोरोना संक्रमण के बाद ब्लैक फंगस से मरीज की मौत का पहला मामला बताया जा रहा है.
लखनऊ में एक दर्जन से ज़्यादा मरीज़
बता दें कि लखनऊ के केजीएमसी में ब्लैक फंगस यानी म्यूकोरमायकोसिस बीमारी वाले 8 मरीज देखे गए हैं. वहीं केजीएमयू के अलावा लोकबंधु और लोहिया संस्थानों में भी एक दर्जन ऐसे केस देखने को मिले हैं. सभी का इलाज किया जा रहा है. बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच ब्लैक फंगस एक बड़ी चुनौती बन सरकार के सामने आया है.