आगरा:
राहुल गाँधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा ने जनता के वास्तविक मुद्दों को राजनीति के केंद्र में ला दिया है। उत्तर प्रदेश में इस यात्रा को मिले अभूतपूर्व जन समर्थन से भाजपा डरी हुई है। इंडिया गठबंधन की सरकार बननी तय है। ये बातें अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने साप्ताहिक स्पीक अप कार्यक्रम की 134 वीं कड़ी में कहीं।

शाहनवाज़ आलम ने कहा कि जाति और धर्म आधारित भावनात्मक राजनीति के इस दौर में राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी का लगातार आर्थिक मुद्दों पर बोलना राजनीति को बदलने की दिशा में ज़रूरी और साहसिक प्रयास है जिससे भाजपा डरी हुई है। युवाओं और महिलाओं का जिस तरह उत्तर प्रदेश में जन समर्थन मिला है उससे भाजपा की समाज को बाँटने वाली राजनीति का खात्मा तय है।

उन्होंने कहा कि लोगों को समझ में आ गया है कि पिछड़ों, दलितों या आदिवासियों को भाजपा मुखौटे की तरह इस्तेमाल करके प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति तो बना देती है लेकिन जातिगत जनगणना न कराकर इन कमज़ोर तबकों को देश के संसाधनों में हिस्सेदारी से दूर रखती है। जबकि कांग्रेस सरकारों में इन तबकों की देश के संसाधनों में हिस्सेदारी ज़्यादा रहती है।

शाहनवाज़ आलम ने कहा कि दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों को मिले संवैधानिक अधिकारों की रक्षा सिर्फ़ कांग्रेस को सत्ता में लाकर ही की जा सकती है। इसीलिए भारत जोड़ो न्याय यात्रा में सबसे ज़्यादा भीड़ इन्हीं तबकों की उमड़ रही है। ये तबके बाकी अन्य वर्गों के साथ मिलकर इंडिया गठबंधन की सरकार बनवाएंगे।