तालिबान के आने से काबुल की स्थिति शांतिपूर्ण और सामान्य हुई: रूस
टीम इंस्टेंटखबर
काबुल में रूस के राजदूत का कहना है कि जब से अफ़ग़ानिस्तान पर तालिबान का कंट्रोल हुआ है, तबसे इस गुट के ख़िलाफ़ कोई प्रदर्शन नहीं हुआ है और स्थिति सामान्य है।
रविवार को रूसी राजदूत देमित्री जेरनोव ने कहा, आठवें दिन काबुल में स्थिति शांतिपूर्ण और सामान्य है, दुकानें खुल गई हैं और तालिबान ने शहर में क़ानून व्यवस्था लागू कर दी है।
उन्होंने कहा कि सच्चाई यही है कि तालिबान के आने से पहले तक जीवन सामान्य नहीं था, क्योंकि काबुल में आतंकवादी गुट दाइश सक्रिय था।
ग़ौरतलब है कि 15 अगस्त को तालिबान काबुल में प्रवेश कर गए थे, जिसके बाद अमरीका समर्थित काबुल सरकार का पतन हो गया था।
अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ़ ग़नी मुल्क छोड़कर भाग गए थे, जिसके बाद तालिबान ने काबुल में सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरू कर दी है।