राहत के साथ बिहार में 8 जून तक बढ़ा लॉकडाउन
पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए राज्य सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने राज्य में आठ जून तक के लिए लॉकडाउन को बढ़ा दिया है. हालांकि इस बार जारी निर्देशों में पाबंदियों में थोड़ी बहुत राहत जरूर दी गई है. राज्य सरकार ने कोरोना वायरस की दूसरी लहर के दौरान यह चौथी बार राज्य में लॉकडाउन की सीमा को बढ़ाया है.
राज्य में लॉकाडाउन को एक सप्ताह के लिए आगे बढ़ाया गया है. इस बात की जानकारी सीएम नीतीश कुमार ने ट्वीट करके दी. उन्होंने ट्वीट में लिखा- कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए प्रदेश में लॉकडाउन की समय सीमा को एक सप्ताह यानि 8 जून 2021 तक के लिए बढ़ाने का निर्णय लिया गया है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट में यह भी बताया कि इस बार लॉकडाउन के नियमों में व्यापार के लिए अतिरिक्त छूट भी दी गई है. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से कोरोना काल में ढिलाई न बरतने की अपील की. उन्होंने प्रदेश की जनता से मास्क पहनने और आपस में सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील भी की.
गौरतलब है कि अभी बिहार में लॉकाडाउन का तीसरा चरण चल रहा है जो 1 जून तक लागू रहेगा. कोरोना केसेस में कमी आने के बाद सरकार कुछ भी ऐसा कदम नहीं उठाना चाहती जिससे फिर से संक्रमण का खतरा पैदा हो. लॉकडाउन के बाद से बिहार में कोरोना पॉजिटिव दर में भारी गिरवाट आई है. राज्य में लॉकडाउन के पहले चरण में 11 दिन, दूसरे चरण में 10 दिन और तीसरे चरण में 7 दिन का लाकडाउन लगया था.