फिट हुए विलियमसन, दिल्ली कैपिटल के खिलाफ उतर सकते हैं मैदान में
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग में अब तक सबसे खराब शुरुआत का सामना कर रही सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के लिये आखिरकार एक खुशखबरी आई है। टीम के पूर्व कप्तान और चोट से जूझ रहे केन विलियमसन ने अपनी वापसी को लेकर संकेत दिये हैं औऱ साफ किया है कि वह अगले मैच में टीम के लिये उपलब्ध रहेंगे। शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के मैच के दौरान जब केन विलियमसन से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हाल ही में उन्हें चोट लगी थी लेकिन अब वह ठीक हैं और अगले मैच में टीम के लिये उपलब्ध रहेंगे।
उल्लेखनीय है कि शनिवार को खेले गये मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को लगातार दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा। कोलकाता नाइट राइडर्स के लिये शुबमन गिल ने नाबाद 70 रनों की पारी खेली जबकि पैट कमिंस की शानदार गेंदबाजी के दम पर हैदराबाद की टीम बड़ा स्कोर खड़ा कर पाने में नाकाम रही, नतीजन हैदराबाद की टीम को लगातार दूसरे मैच में 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।
हैदराबाद के लिये मनीष पांडे ने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए सबसे ज्यादा 51 रनों की पारी खेली तो वहीं डेविड वॉर्नर सिर्फ 36 रन ही बना सके। वहीं पिछले मैच में शानदार शुरुआत करने वाले जॉनी बेयरस्टो इस मैच में ज्यादा अच्छी पारी नहीं खेल सके और 5 रन बनाकर पैट कमिंस की गेंद पर बोल्ड हो गये।
बीच में ऋद्धिमान साहा ने 30 रनों की पारी खेली लेकिन स्लो रन रेट के चलते ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर सकी। जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत तो खराब रही लेकिन शुबमन गिल और इयोन मोर्गन ने चौथे विकेट के लिये 92 रनों की साझेदारी की और टीम को जीत दिलाई। केकेआर ने अपने दूसरे ओवर में ही खलील अहमद की गेंद पर सुनील नरेन बिना खाता खोले वापस पवेलियन लौटे, तो वहीं नीतिश राणा (26) और कप्तान दिनेश कार्तिक (0) 7वें ओवर में चलते बने।