विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में सर्वाधिक शतक बनाने वाले कप्तान बने विलियम्सन, कोहली पीछे छूटे
क्राइस्टचर्च। न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच टेस्ट श्रृंखला का दूसरा और अंतिम मैच रविवार को हेगले ओवल स्टेडियम में शुरू हुआ। पाकिस्तान की मैच की पहली पारी 297 रनों पर समाप्त हुई। जवाब में न्यूजीलैंड के लिए केन विलियमसन पहली पारी में शतक बनाया है। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक विलियमसन 175 गेंदों पर 112 रन बनाकर नाबाद हैं। उन्होंने इस पारी में 16 चौके लगाए हैं। पिछले चार मैचों में यह उनका तीसरा शतक है। पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में यह दूसरा शतक है। इसी के साथ उन्होंने एक विशेष रिकॉर्ड भी बनाया है।
पाकिस्तान के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है। इसलिए टेस्ट चैंपियनशिप में सर्वाधिक शतक बनाने वाले कप्तानों की सूची में विलियमसन सबसे ऊपर हैं। टेस्ट चैम्पियनशिप में न्यूजीलैंड का नेतृत्व करते हुए उन्होंने 3 शतक बनाए हैं। साथ ही उन्होंने भारत के कप्तान विराट कोहली को भी पछाड़ दिया है। विराट ने कप्तान के रूप में टेस्ट चैम्पियनशिप में 2 शतक बनाए हैं।
विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में सर्वाधिक शतक बनाने वाले कप्तान –
3 – केन विलियमसन
2 – विराट कोहली
2- अजहर अली
1 – दिमुथ करुणारत्ने
1 – अजेय रहाणे