ऐसी फिल्म दिखाएंगे की भाजपा याद रखेगी: राकेश टिकैत
गाजियाबाद: कृषि कानूनों को लेकर सरकार और किसानों के बीच चल रहे टकराव के बीच भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने एक बार फिर सरकार को दो टूक शब्दों में कहा कि, अभी किसान ट्रैक्टर से दिल्ली आने की रिहर्सल कर रहे हैं। यदि ऐसा ही चलता रहा तो आने वाले तीन वर्षों में किसान इलाज भी करेंगे।
टिकैत ने आगे कहा कि, बंगाल को भाजपा में जो दवाई दी गयी उसने काम किया और अब यही दवाई यूपी में भी खिलाई जाएगी, टिकैत ने कहा कि यह तीन साल का कोर्स है। यह इलाज चलता रहेगा। भाकियू नेता ने चेतावनी देते हुए कहा कि, हम ऐसी फिल्म दिखा देंगे कि याद रखेंगे। बता दें कृषि कानूनों को लेकर सरकार और किसानों के बीच टकराव पिछले वर्ष से लगातार चल रहा है। जिसका अभी तक हल नहीं निकल सका है।
गौरतलब है कि, यूपी के सहारनपुर जनपद से किसानों की ट्रैक्टर रैली एक बार फिर दिल्ली की तरफ कूच कर चुके हैं। सहारनपुर से शुरू हुई किसानों की यह ट्रैक्टर रैली बाटी शाम मेरठ पहुंची, वहां रात्रि विश्राम के बाद किसान आज सुबह से आगे दिल्ली के लिए कूच कर गए। किसानो ने यहां रात्रि में टोल प्लाजा पर डेरा जमाया, सुबह उन्होंने हाईवे पर टोल फ्री कराया।
आपको बता दें कि, जैसे ही किसानों की ट्रैक्टर रैली मेरठ पहुंची और इसकी सूचना जिला प्रशासन को हुई, वैसे ही प्रशासन अलर्ट मोड़ पर आ गया। जहां किसान रुके हुए थे, प्रशासन मौके पर पहुंचा और मुआयना किया। इसके बाद रात्रि विश्राम कर रहे किसानों के लिए दो हजार गद्दों की व्यवस्था कराई। इसके अतिरिक्त मच्छरदानी, पानी आदि की भी व्यवस्था कराई। बता दें 26 जून को यह ट्रैक्टर रैली गाजीपुर पहुंचेगी।