एक एक को चुन चुनकर मारेंगे: जो बाइडेन
टीम इंस्टेंटखबर
काबुल हवाईअड्डे पर हुए आत्मघाती हमले में 13 अमरीकी सैनिकों की मौत के बाद बौखलाए अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि एक एक से चुन चुन कर बदला लेंगे। बाइडेन ने कहा कि अफगानिस्तान से हजारों नागरिकों को निकालने का मिशन जारी रहेगा .
बता दें कि इस आत्मघाती हमले में 13 अमेरिकी सैनिकों की भी मौत हुई है. जो बाइडेन ने कहा कि इस हमले को अंजाम देने के साथ-साथ अमेरिका को नुकसान पहुंचाने की इच्छा रखने वाला कोई भी व्यक्ति ये जान लें . हम माफ नहीं करेंगे, हम नहीं भूलेंगे, चुन-चुन कर तुम्हारा शिकार करेंगे और मारेंगे.
व्हाइट हाउस में काबुल के आत्मघाती हमले का शिकार हुए अमेरिकी सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुए उन्होंने कहा कि काबुल से नागरिकों को निकालने का मिशन तय तारीख 31 अगस्त तक जारी रहेगा. बाइडेन ने कहा कि हम आतंकवादियों से नहीं डरेंगे और हम उनको अपना मिशन नहीं रोकने देंगे. नागरिकों को अफगानिस्तान से निकालना जारी रखेंगे. उन्होंने अफगानिस्तान छोड़ने के लिए सभी अमेरिकी सैनिकों के लिए 31 अगस्त की समय सीमा की पुष्टि की और कहा कि अमेरिकी सेना उस तारीख से पहले अधिक से अधिक लोगों को बाहर निकाल देगी.