टीम इंस्टेंटखबर
गुजरात में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस से इस्तीफ़ा देने वाले हार्दिक पटेल ने अब अपनी पुरानी पार्टी पर हिंदू धर्म की आस्था को नुक़सान पहुंचाने का आरोप लगाया है.

उन्होंने अपने एक ट्वीट में कहा कि मैंने पहले भी कहा था की कांग्रेस पार्टी जनता की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम करती है, हमेशा हिंदू धर्म की आस्था को नुक़सान पहुंचाने का प्रयास करती हैं. आज पूर्व केंद्रीय मंत्री और गुजरात कांग्रेस के नेता ने बयान दिया की राम मंदिर की ईंटों पर कुत्ते पेशाब करते हैं..!

हार्दिक पटेल ने अपने एक अन्य ट्वीट में कहा कि मैं कांग्रेस और उसके नेताओं से पूछना चाहता हूं कि आपको भगवान श्री राम से क्या दुश्मनी हैं ? हिंदुओ से क्यों इतनी नफरत ? सदियों बाद अयोध्या में भगवान श्री राम का मंदिर भी बन रहा है फिर भी कांग्रेस के नेता भगवान श्री राम के खिलाफ अनाप-शनाप बयान देते रहते हैं.

https://twitter.com/HardikPatel_/status/1529035333307858945

बता दें कि गुजरात में कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रहे हार्दिक पटेल ने त्यागपत्र के माध्यम से कहा था कि कांग्रेस पार्टी सिर्फ विरोध की राजनीति तक सीमित रह गई है. जबकि देश एक विकल्प की जरूरत है. उन्होंने कहा था कि देश को एक ऐसा विकल्प चाहिए जो उनके भविष्य के बारे में सोचता हो और हमारे देश के लोगों को आगे ले जाने की क्षमता रखता हो.